ADVERTISEMENT

Assembly Election 2023 Poll Of Polls: मध्‍य प्रदेश-राजस्थान में BJP और छत्तीसगढ़-तेलंगाना में कांग्रेस बना सकती है सरकार

पोल ऑफ पोल्‍स के आंकड़े मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में BJP की सरकार बनने की संभावना जता रहे हैं. वहीं तेलंगाना और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पक्ष में जाता दिख रहा है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:58 PM IST, 30 Nov 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Assembly Elections Exit Polls 2023: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम क्‍या होंगे, इनमें मिजोरम को छोड़कर बाकी चार के नतीजे 3 दिसंबर को पता चलेंगे, लेकिन एग्जिट पोल ने कुछ हद तक तस्‍वीर साफ कर दी है. गुरुवार शाम तेलंगाना में वोटिंग खत्‍म होते ही अलग-अलग मीडिया हाउस और सर्वे एजेंसी की ओर से एग्जिट पोल जारी किए गए.

पोल ऑफ पोल्‍स (Poll of Polls) के आंकड़े मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में BJP की सरकार बनने की संभावना जता रहे हैं. वहीं तेलंगाना और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पक्ष में जाता दिख रहा है. आइए आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं.

मध्यप्रदेश

  • कांग्रेस- 102

  • BJP- 124

  • अन्य- 04

तेलंगाना

  • BRS- 44

  • कांग्रेस- 62

  • BJP- 07

  • अन्य- 06

राजस्थान

  • कांग्रेस- 85

  • BJP- 104

  • अन्य- 10

छत्तीसगढ़

  • कांग्रेस- 49

  • BJP- 38

  • अन्य- 03

मिजोरम

  • MNF- 14

  • ZPM- 17

  • कांग्रेस- 07

  • BJP- 01

  • अन्य- 01

अब जरा ये समझ लेते हैं कि अलग-अलग राज्‍यों के लिए अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल्‍स कैसी तस्‍वीर पेश करते हैं.

MP में वापसी करेगी BJP?

मध्य प्रदेश में अब तक आए 3 एग्जिट पोल में दो (जन की बात और रिपब्लिक TV-मैट्रिज) में BJP की वापसी का अनुमान लगाया जा रहा है. जबकि TV-9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट में कांग्रेस के जीतने का अनुमान है. यहां देखें सीटें:

राजस्थान में दोहराया जाएगा रिवाज?

राजस्थान में ज्यादातर सर्वे पुराने रिवाज, मतलब सत्ता में बदलाव का संकेत दे रहे हैं. अब तक जन की बात और TV-9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट आंकड़े जारी कर चुके हैं, जिनमें BJP को बहुमत मिलने का अनुमान है.

India Today-Axis My India

  • BJP: 80-100

  • कांग्रेस: 86-106

  • अन्य: 9-18

जन की बात

  • BJP: 100-122

  • कांग्रेस: 62-85

  • अन्य: 00

TV 9 Bharatvarsh-Polstrat

  • BJP: 100-110

  • कांग्रेस: 90-100

  • अन्य: 00

Times Now-ETG

  • BJP: 108-128

  • कांग्रेस: 56-72

तेलंगाना में कांग्रेस मजबूत!

तेलंगाना में ज्यादातर पोल कांग्रेस को बहुमत दिखा रहे हैं. मतलब KCR की हैट्रिक लगाने की तमन्ना खतरे में नजर आ रही है.

जन की बात

  • BRS: 40-55

  • कांग्रेस: 48-64

  • BJP+: 07-13

  • AIMIM: 04-07

India TV-CNX

  • BRS: 31-47

  • कांग्रेस: 63-79

  • BJP+: 02-04

  • AIMIM: 05-07

Republic TV-Matrize

  • BRS: 46-56

  • कांग्रेस: 58-68

  • BJP+: 04-09

  • AIMIM: 05-07

TV9 भारतवर्ष-Polstrat

  • BRS: 48-58

  • कांग्रेस: 49-59

  • BJP+: 05-10

  • AIMIM: 06-08

छत्तीसगढ़ में वापसी करेंगे बघेल?

छत्तीसगढ़ में ज्यादातर पोल कांग्रेस की वापसी करवाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि कांग्रेस अपने पुराने 68 सीटों के मार्क को पाती नजर नहीं आ रही है.

जन की बात

  • BJP: 34-45

  • कांग्रेस: 42-56

  • अन्य: 00

News 24-Chanakya

  • BJP: 33

  • कांग्रेस: 57

  • अन्य: 00

TV9 भारतवर्ष-Polstrat

  • BJP: 35-45

  • कांग्रेस: 40-50

  • अन्य: 03

ABP News-C Voter

  • BJP: 36-48

  • कांग्रेस: 41-53

  • अन्य: 04

India Today-Axis My India

  • BJP: 36-46

  • कांग्रेस: 40-50

  • अन्य: 01-05

India TV-CNX

  • BJP: 30-40

  • कांग्रेस: 46-56

  • अन्य: 03-05

मिजोरम में क्‍या है संभावना?

पूर्वोत्तर राज्‍य मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (MNF), जोराम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहीं हैं. एग्जिट पोल में निवर्तमान मुख्यमंत्री जोरमथंगा की MNF बड़ी पार्टी बनकर उभरती नजर आ रही है, हालांकि ZPM भी कड़ी टक्कर दे रही है, जबकि कांग्रेस तीसरे नंबर पर है.

2018 में कैसे रहे थे रिजल्ट

मध्य प्रदेश: 2018 में 114 सीटों पर जीत के साथ कांग्रेस सरकार बनाने में कामयाब रही थी. कांग्रेस ने सत्ता में 15 साल बाद वापसी की थी. BJP को 109 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. हालांकि कुछ वक्त बाद ही ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के चलते कांग्रेस सरकार गिर गई और शिवराज सिंह चौहान की चौथी बार ताजपोशी हुई.

राजस्थान: प्रदेश में बीते कई चुनावों से सरकार दोहराई नहीं जाती. 2018 में भी कांग्रेस, BJP को हटाकर सत्ता पर काबिज होने में कामयाब रही थी. कांग्रेस को बहुमत से सिर्फ 1 सीट कम, मतलब 99 सीटें हासिल हुई थीं. वहीं BJP 73 सीटों पर सिमट गई थी.

छत्तीसगढ़: प्रदेश में कांग्रेस ने एकतरफा प्रदर्शन किया था. BJP बमुश्किल 15 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. 68 सीटों पर जीत दर्ज कर कांग्रेस ने 15 साल बाद सत्ता में वापसी की थी और भूपेश बघेल की ताजपोशी हुई थी.

तेलंगाना: KCR की लहर में सभी विपक्षी पार्टियां बह गईं और वे दूसरी बार सरकार बनाने में कामयाब रहे. तब उनकी पार्टी TRS को 88 सीटें मिली थीं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस थी, जो 19 सीटों पर सिमट गई थी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT