दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं. आम आदमी पार्टी के दोनों ही दिग्गज नेताओं को BJP नेताओं ने चुनावी मैदान में पटखनी दी. केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से, जबकि सिसोदिया ने जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ा था.
शकूर बस्ती सीट से AAP के दिग्गज नेता सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं. उन्हें BJP के करनैल सिंह ने मात दी. वहीं मालवीय नगर से सोमनाथ भारती भी चुनाव हार गए हैं.
हालांकि निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी सीट से चुनाव जीत कर आम आदमी पार्टी की नाक बचा ली है. AAP के दिग्गज नेताओं की हार के बीच आतिशी चुनाव जीत गई हैं. आतिशी ने शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को चुनाव में मात दी.
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, नई दिल्ली विधानसभा सीट पर BJP नेता प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को करीब 1,200 वोटों के अंतर से हरा दिया. प्रवेश वर्मा ने कहा 'ये प्रधानमंत्री मोदी और दिल्लीवासियों की जीत है.'
वहीं जंगपुरा से BJP नेता तरविंदर सिंह मारवाह ने मनीष सिसोदिया को कांटे की टक्कर दी और चुनाव में जीत दर्ज की. सिसोदिया को महज 600 वोटों से हार का सामना करना पड़ा. जीत के बाद मारवाह के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. खबर है कि वो, गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने जाने वाले हैं.
दिल्ली में जीत की ओर BJP की बढ़त को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ये समय की मांग है कि दिल्ली को ऐसी सरकार मिले, जो अपने लोगों की सेवा करे.'
उन्होंने कहा, 'मेरा दृढ़ विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लिए जो रोडमैप तय किया है, उसमें निश्चित रूप से दिल्ली को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए.'