ADVERTISEMENT

NDTV Poll Of Polls: दिल्‍ली में होगा तख्‍तापलट; खिलेगा BJP का कमल, AAP की जाएगी कुर्सी!

अलग-अलग एजेंसियाें के एग्जिट पोल में क्‍या अनुमान निकाले गए हैं, आइए जानने-समझने की कोशिश करते हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:42 PM IST, 05 Feb 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

राजधानी दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) के लिए मतदान संपन्न हो गए हैं. सुबह से जारी वोटिंग खत्‍म होते ही 70 विधानसभा सीटों के सैकड़ों प्रत्‍याशियों की किस्‍मत EVM में कैद हो गई है. और अब बारी है, एग्जिट पोल की.

दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी, क्‍या BJP को राजधानी में सत्ता मिलेगी या आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बचा ले जाएगी, कांग्रेस इस चुनाव में कितना कमाल कर पाती है, कितनी सीटों पर किसे जीत मिलती है, इन सारे सवालों के जवाब 8 फरवरी को मिलेंगे. हालांकि चुनाव परिणाम से पहले एग्जिट पोल्‍स के अनुमान में BJP का वनवास खत्‍म होने की संभावना जताई गई है.

दिल्ली में ज्यादातर एजेंसियों के एग्जिट पोल में BJP को जीत मिलती दिख रही है. वहीं आम आदमी पार्टी की सीटें काफी कम होने की संभावना है. NDTV इंडिया के स्पेशल शो में राजनीतिक विश्लेषकों ने अनुमान जताया है कि कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी का वोट काट कर उसे नुकसान पहुंचाया होगा.

NDTV पोल ऑफ पोल्‍स में BJP को बहुमत

दिल्‍ली चुनाव को लेकर कई एजेंसियों ने अपना अनुमान जारी कर दिया है. ज्‍यादातर एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल्‍स में अनुमान जताया है कि BJP का वनवास खत्‍म होने वाला है. आम आदमी पार्टी यहां सत्ता से बाहर होती दिख रही है. हालांकि कुछेक एग्जिट पोल्‍स, AAP के पक्ष में हैं, जबकि कांग्रेस के लिए अनुमान, परिणाम के करीब साबित होते हैं तो ये काफी निराशाजनक होगा.

तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल्‍स का विश्लेषण करने के बाद NDTV ने पोल ऑफ पोल्‍स में अनुमान जताया है कि दिल्‍ली में कमल खिल सकता है. BJP को औसत के आधार पर 39 सीटों पर जीत मिल सकती है. वहीं आम आदमी पार्टी 30 सीटों पर सिमटती दिख रही है.

अब ये देख लेते हैं कि अलग-अलग एजेंसियाें के एग्जिट पोल में क्‍या अनुमान निकाले गए हैं, किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

पीपल्स इनसाइट एग्जिट पोल

  • BJP+: 40-44

  • AAP: 25-29

  • कांग्रेस: 0-2

मैट्रिज का एग्जिट पोल

  • BJP+: 35-40

  • AAP: 32-37

  • कांग्रेस: 0-1

चाणक्‍य स्‍ट्रैटजी

  • BJP+: 39-44

  • AAP: 25-28

  • कांग्रेस: 2-3

P-Marq का एग्जिट पोल

  • BJP+: 39-49

  • AAP: 21-31

  • कांग्रेस: 0-1

पीपल्स पल्‍स का एग्जिट पोल

  • BJP+: 51-60

  • AAP: 10-19

  • कांग्रेस: 0-0

WeePreside का एग्जिट पोल

  • BJP+: 18-23

  • AAP: 46-52

  • कांग्रेस: 0-1

DV रिसर्च का एग्जिट पोल

  • BJP+: 36-44

  • AAP: 26-34

  • कांग्रेस: 0-0

वोटिंग परसेंटेज की बात करें तो दिल्‍ली में सुबह 9 बजे तक 8.10%, 11 बजे तक 19.95% वोट डाले गए थे. दोपहर 1 बजे तक 33.3% और दोपहर 3 बजे तक 46.55%, जबकि शाम 5 बजे तक 57.7% वोटिंग हुई थी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT