दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली से मैदान में उतारा है. जबकि मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी से चुनाव लड़ेंगी.
रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 38 नामों के साथ अपने उम्मीदवारों की चौथी और आखिरी लिस्ट जारी की है.
वहीं मंत्री सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय को उनकी मौजूदा सीटों; ग्रेटर कैलाश और बाबरपुर से उम्मीदवार बनाया गया है. इस तरह आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम जारी कर चुकी है. आखिरी लिस्ट जारी करते हुए अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया में कहा कि पार्टी पूरे आत्मविश्वास और तैयारी के साथ ये चुनाव लड़ेगी.
आप की चौथी सूची में एक अन्य प्रमुख नाम पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन का है. सत्येंद्र जैन को 2022 में मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया था और अक्टूबर में जमानत दी गई थी, उन्हें वर्तमान में शकूर बस्ती सीट से टिकट मिली है. ये उनके लिए पार्टी के समर्थन की प्रतिबद्धता को दोहराता है. पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर निर्वाचन क्षेत्र में AAP ने मौजूदा विधायक नरेश बालयान की पत्नी पूजा बालयान को मैदान में उतारा है.
केजरीवाल ने कहा कि AAP के पास दिल्ली और उसके लोगों के विकास के लिए एक दृष्टिकोण है, इसे लागू करने के लिए एक योजना और शिक्षित नेताओं की एक टीम है. उन्होंने कहा, 'हमारे पास उन कामों की सूची है जो हमने 10 साल में किए. दिल्ली के लोग काम करने वालों को वोट देंगे, उन्हें नहीं जो गाली देते हैं.' वहीं BJP पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, 'BJP के पास दिल्ली के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा, टीम, योजना या विजन नहीं है. उनका सिर्फ एक नारा है और वो है केजरीवाल हटाओ.'