ADVERTISEMENT

किसने किस पार्टी को कितना चंदा दिया, यहां देखिए पूरी जानकारी

इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए किसने, किसको चंदा दिया, इसकी पहचान अल्फान्यूमेरिक नंबर का मिलान करके पता लगाया जा सकता है. इसी को मिलान करके हमने ये जानकारी जुटाई है कि किस पार्टी को किसने कितने का इलेक्टोरल बॉन्ड यानी चुनावी चंदा दिया.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:40 PM IST, 22 Mar 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने गुरुवार को इलेक्टोरल बॉन्ड (Electoral Bonds) खरीदने वाले और उसे भुनाने वाले की दो अलग-अलग लिस्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड दी. ये डाटा अप्रैल 2019 से जनवरी 2024 के बीच का है.

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Courtof India) ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर सारी जानकारी देने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) को 21 मार्च, शाम 5 बजे तक का समय दिया था. जिसके अनुसार SBI ने डेडलाइन के पहले चुनाव आयोग को इलेक्टोरल बॉन्ड के अल्फान्यूमेरिक नंबर (Alphanumeric Number) समेत सारी जानकारी समय से पहले दे दी, जिसे चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया.

इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से चंदा किसने किसको दिया इसकी पहचान अल्फान्यूमेरिक नंबर (Alphanumeric Number) का मिलान करके पता लगाया जा सकता है. इसी को मिलान करके हमने ये जानकारी जुटाई है कि किस पार्टी को किसने कितने का इलेक्टोरल बॉन्ड यानी चुनावी चंदा दिया.

सबसे ज्यादा चंदा पाने वाली पार्टियां

सबसे ज्यादा चुनावी चंदा सत्तारूढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिला है. BJP को सबसे ज्यादा चंदा मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Megha Engineering and Infrastructure Ltd.) ने दिया है. इसके बाद जिन्होंने चंदा दिया है उनमें क्विक सप्लाई चेन प्राइवेट, वेदांता लिमिटेड, भारती एयरटेल लिमिटेड और मदनलाल लिमिटेड के नाम शामिल हैं.

दूसरे नंबर पर चंदा जिस पार्टी को मिला है वो है ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress). तृणमूल कांग्रेस को सबसे ज्यादा चुनावी चंदा सट्टा कंपनी फ्यूचर गेमिंग (Future Gaming and Hotel Services Pvt.) ने दिया है. इसके अलावा TMC को सबसे ज्यादा चंदा देने वाली कंपनियों में हल्दिया एनर्जी, धारीवाल इंफ्रास्ट्रक्चर और IFB एग्री इंडस्ट्रीज लिमिटेड शामिल हैं.

वहीं कांग्रेस (Congress) को सबसे ज्यादा चंदा वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी (Western UP Power Transmission Co.) ने दिया. इसके बाद वेदांता लिमिटेड, MKJ एंटरप्राइजेज लिमिटेड, यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और एवीस ट्रेडिंग फाइनेंस प्राइवेट (Avees Trading Finance Pvt.) ने कांग्रेस को चंदा दिया है.

किसने किसको कितना चंदा दिया

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party)

अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने कुल 65.25 करोड़ रुपये के इलेक्टोरल बॉन्ड भुनाए हैं. जिसमें इन कंपनियों का योगदान है.

  • एवीस ट्रेडिंग फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (Avees Trading Finance Pvt.) : 10 करोड़ रुपये बजाज ऑटो लिमिटेड (Bajaj Auto Ltd.) : 8 करोड़ रुपये

  • MKJ एंटरप्राइजेज लिमिटेड (MKJ Enterprises Ltd.) : 7 करोड़ रुपये

  • ट्रांसवेज एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड (Transways Exim Pvt.) : 7 करोड़ रुपये

  • एशियन ट्रेडिंग (Asian Trading Co.) : कंपनी 5 करोड़ रुपये

  • टोरेंट पावर (Torrent Power) : 5 करोड़ रुपये

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee)

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी भारत की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टियों में से एक है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को सबसे ज्यादा चंदा इन कंपनियों ने दिया है.

  • वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी (Western UP Power Transmission Co.) : 110 करोड़ रुपये

  • वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd.) : 104 करोड़ रुपये

  • MKJ एंटरप्राइजेज लिमिटेड (MKJ Enterprises Ltd.) : 69.35 करोड़ रुपये

  • यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Yashoda Super Speciality Hospital) : 64 करोड़ रुपये

  • एवीस ट्रेडिंग फाइनेंस प्राइवेट (Avees Trading Finance Pvt.) : 53 करोड़ रुपये

  • फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज (Future Gaming and Hotel Services) : 50 करोड़ रुपये

अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (All India Trinamool Congress)

ममता बनर्जी की पार्टी TMC को सबसे ज्यादा इन कंपनियों ने चंदा दिया है

  • फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट : 542 करोड़ रुपये

  • ऊर्जा कंपनी हल्दिया एनर्जी : 281 करोड़ रुपये

  • धारीवाल इन्फ्रास्ट्रक्चर : 90 करोड़ रुपये

  • IFB एग्री इंडस्ट्रीज लिमिटेड : 42 करोड़ रुपये

  • चेन्नई ग्रीन वुड्स प्रा. : 40 करोड़ रुपये

  • PCML लिमिटेड : 40 करोड़ रुपये

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की लीडरशिप वाली BJP को 10 कंपनियों ने सबसे ज्यादा चंदा दिया है.

  • मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड : 584 करोड़ रुपये

  • क्विक सप्लाई चेन प्राइवेट : 375 करोड़ रुपये

  • वेदांता लिमिटेड : 226.65 करोड़ रुपये

  • भारत एयरटेल लिमिटेड : 183 करोड़ रुपये

  • मदनलाल लिमिटेड : 175.5 करोड़ रुपये

  • केवेंटर फूड पार्क इंफ्रा लिमिटेड : 144.5 करोड़ रुपये

  • DLF कमर्शियल डेवलपर्स : 130 करोड़ रुपये

  • बिड़ला कार्बन इंडिया लिमिटेड : 100 करोड़ रुपये

भारत राष्ट्र समिति (Bharat Rashtra Samithi)

भारत राष्ट्र समिति पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति के नाम से जानी जाती थी. BRS तेलंगाना में मुख्य विपक्षी दल है. इस पार्टी की लीडरशिप के.चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao) करते हैं. BRS को सबसे ज्यादा इन कंपनियों ने चंदा दिया है.

  • मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड : 195 करोड़ रुपये

  • यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल : 94 करोड़ रुपये

  • चेन्नई ग्रीन वुड्स प्राइवेट : 50 करोड़ रुपये

  • डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड : 32 करोड़ रुपये

  • हेटेरो ड्रग्स लिमिटेड : 30 करोड़ रुपये

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (Dravida Munnetra Kazhagam)

स्टालिन के नेतृत्व वाली तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी DMK को तमिलनाडु बेस्ड लॉटरी कंपनी फ्यूचर गेमिंग ने सबसे ज्यादा चुनावी चंदा दिया है.

  • फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज : 503 करोड़ रुपये

  • मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड : 85 करोड़ रुपये

  • वेस्टवेल गैसेज प्रा. : 8 करोड़ रुपये

  • आस्कस लॉजिस्टिक्स प्राइवेट : 7 करोड़ रुपये

  • फर्टाइललैंड फूड्स : 5 करोड़ रुपये

तेलुगु देशम पार्टी (Telugu Desam Party)

तेलुगु देशम पार्टी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की प्रमुख पार्टियों में से एक है. इस पार्टी का नेतृत्व N चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) करते हैं.

  • शिरडी साईं इलेक्ट्रिकल्स प्राइवेट : 40 करोड़ रुपये

  • मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड : 28 करोड़ रुपये

  • वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी: 20 करोड़ रुपये

  • डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड : 13 करोड़ रुपये

  • भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड : 10 करोड़ रुपये

YSR कांग्रेस (YSR Congress)

YSR कांग्रेस का पूरा नाम युवजन श्रमिक रायथु कांग्रेस पार्टी (Yuvajana Sramika Rythu Congress Party) है. आंध्र प्रदेश में अपना प्रभाव रखने वाली इस पार्टी का नेतृत्व YS जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) करते हैं.

  • फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट : 154 करोड़ रुपये

  • मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड : 37 करोड़ रुपये

  • ऑस्ट्रो ग्रुप : 34 करोड़ रुपये

  • रैमको सीमेंट्स लिमिटेड : 24 करोड़ रुपये

  • स्नेहा काइनेटिक पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट : 10 करोड़ रुपये

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT