जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को 6 जिलों की 26 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में कश्मीर घाटी की 15 विधानसभा सीटों और जम्मू संभाग की 11 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इन 26 सीटों पर 239 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 25.78 लाख वोटर्स के हाथाें में है. इनमें 5 पूर्व मंत्री और 10 पूर्व विधायक भी मैदान में हैं.
दूसरे चरण के चुनाव में शामिल अनेक क्षेत्र अलगाववादी गतिविधियों के केंद्र रहे हैं, इसलिए इन इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.
चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक करीब 10.22% वोटिंग हुई है. श्रीनगर में वोटिंग की रफ्तार धीमी चल रही है और कम लोग ही घरों से वोट डालने के लिए निकल रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे और पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए श्रीनगर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया.
कश्मीर के श्रीनगर जिले के निर्वाचन क्षेत्र हजरतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, चन्नापोरा, जदीबल, सेंट्रल शाल्टेंग और ईदगाह में वोटिंग हो रही है. वहीं, बडगाम जिले के खंड बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ और चादूरा में भी लोग वोट डाल रहे हैं. इसके अलावा गांदरबल जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों कंगन और गांदरबल में वोटिंग हो रही है.
पिछले तीन वर्षों में कई घातक आतंकवादी हमलों से प्रभावित सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ के साथ-साथ जम्मू के रियासी में भी वोटिंग हो रही है. जम्मू संभाग में गुलाबगढ़, रियासी, श्री माता वैष्णो देवी, कालाकोट-सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी, बुद्धल, थन्नामंडी, सुरनकोट, पुंछ हवेली और मेंढर विधानसभा सीटों पर लोग वोट डाल रहे हैं.
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर से 15,500 से अधिक विस्थापित कश्मीरी पंडित मतदाता वोटिंग के पात्र हैं. राहत और पुनर्वास आयुक्त अरविंद करवानी ने PTI को रविवार को बताया कि 15,500 से अधिक कश्मीरी प्रवासी वोटर्स वोट डालने के पात्र हैं, उन्होंने कहा कि जम्मू में 14,700 से अधिक कश्मीरी पंडित मतदाता रजिस्टर्ड हैं, जो यहां 19 मतदान केंद्रों पर वोट करेंगे. दिल्ली में चार वोटिंग सेंटर्स पर वोट डालने के लिए 600 से अधिक कश्मीरी प्रवासी मतदाता रजिस्टर्ड हैं, जबकि उधमपुर में ऐसे ही एक मतदान केंद्र पर 350 से अधिक कश्मीरी प्रवासी मतदाता रजिस्टर्ड हैं.
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में वोटिंग पूरी होगी. पहले चरण में 24 सीटों के लिए 18 सितंबर को वोटिंग हुई थी. दूसरे चरण में आज 26 सीटों पर वोटिंग हो रही है, जबकि तीसरे और अंतिम चरण में शेष 40 सीटों के लिए एक अक्टूबर को वोटिंग होगी. चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को मतगणना के बाद घोषित होंगे.