जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. जम्मू के मैदानों से लेकर कश्मीर के पहाड़ों तक फैले 40 विधानसभा सीटों पर कुल 415 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला आज करीब 39.18 लाख वोटर्स करेंगे.
जम्मू संभाग के जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर जिलों, घाटी के बारामुला और कुपवाड़ा जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है. इनमें जम्मू जिले में 11, सांबा में 3, कठुआ में 6 और उधमपुर में 4 विधानसभा सीटें हैं, जबकि बारामुला में 7, बांदीपोरा में 3 और कुपवाड़ा जिले में 6 सीटें शामिल हैं.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से बढ़-चढ़ कर वोट डालने की अपील की है. उन्होंने X पोस्ट में लिखा, 'आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें.'
प्रधानमंत्री ने युवाओं और महिलाओं से भी अपील की. आगे उन्होंने लिखा, 'मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी.'
चुनाव आयोग ने तीसरे चरण के लिए मतदाताओं के लिए 5,030 मतदान केंद्र बनाए हैं. कश्मीरी विस्थापित मतदाताओं के लिए भी विशेष मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 11 जम्मू में, 4 दिल्ली में और एक उधमपुर जिले में है.
चुनाव में पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी, वाल्मीकि समाज और गोरखा समुदाय भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिन्हें 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पहले विधानसभा चुनावों के लिए मतदान का अधिकार मिला है.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू और घाटी में सुरक्षा व्यवस्था के कारण विभिन्न मतदान केंद्रों के आसपास के क्षेत्र पर नियंत्रण, मतदान कर्मियों और आम जनता के लिए सड़कों और राजमार्गों पर आने-जाने की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है. अधिकारी ने बताया कि पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी तरह के असमाजिक तत्वों, आतंकियों या उनके समर्थकों को हस्तक्षेप से रोका जा सके.
गुलाम हसन मीर (गुलमर्ग)
रमन भल्ला (आरएसपुरा)
उस्मान माजिद (बांदीपुरा)
नजीर अहमद खान (गुरेज)
ताज मोहिउद्दीन (उरी)
बशारत बुखारी (वागूरा-क्रीरी)
इमरान अंसारी (पट्टन)
चौधरी लाल सिंह (बसोहली)
राजीव जसरोटिया (जसरोटा)
मनोहर लाल शर्मा (बिलावर)
शाम लाल शर्मा और अजय कुमार सधोत्रा (जम्मू उत्तर)
तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग से पहले BJP, कांग्रेस, PDP, नेशनल कॉन्फ्रेंस जैसे विभिन्न राजनीतिक दलों और चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने अपने पक्ष में जोरदार प्रचार किया है. उम्मीद है कि बड़ी संख्या में लोग मतदान के लिए आएंगे और वोटिंग पर्सेंटेज पहले की तुलना में बढ़ेगा. बता दें कि पहले दो चरण के चुनाव 18 और 25 सितंबर को हुए थे. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.