ADVERTISEMENT

Karnataka Elections 2023: 10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग, 13 मई को नतीजे

कर्नाटक में केवल एक चरण में ही चुनाव होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कर्नाटक की वोटर लिस्ट में 9.17 लाख नए वोटर जुड़े हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:43 PM IST, 29 Mar 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

चुनाव आयोग ने कर्नाटक में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए तारीखों का एलान कर दिया है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे.

आपको बता दें, कर्नाटक में केवल एक चरण में ही चुनाव होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कर्नाटक की वोटर लिस्ट में 9.17 लाख नए वोटर जुड़े हैं. कर्नाटक में इस बार 58 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

2018 में क्या थे चुनाव के नतीजे

2018 विधानसभा चुनाव में BJP ने 104 सीटें जीतीं थी. सबसे बड़ा दल होने के बाद भी भाजपा सत्ता से दूर रह गई.2018 में येदियुरप्पा ने सरकार तो बना ली थी लेकिन विश्वासमत हासिल करने से पहले ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. कांग्रेस और JDS ने मिलकर सरकार तो बना ली और कुमारस्वामी मुख्यमंत्री भी बन गये, लेकिन ऑपरेशन लोटस ने खेल कर दिया था और येदियुरप्पा के नेतृत्व में BJP सरकार ने वापसी की थी. 

लिंगायत समुदाय निभाते हैं अहम भूमिका

लिंगायत समुदाय, वोक्कालिगा समुदाय और नाथ समुदाय कर्नाटक की सियासत में अहम भूमिका निभाते हैं. लिहाजा समुदायों को साधने के लिए योगी आदित्यनाथ से लेकर येदियुरप्पा और SS कृष्णा तक को BJP आजमाती आयी है और ताजा चुनाव में भी यह कोशिश दोहरायी जाती दिख रही है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT