Karnataka Election Results: कर्नाटक के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. दिल्ली और कर्नाटक समेत देशभर के कांग्रेस दफ्तरों में जश्न मनाया जा रहा है. कर्नाटक (Karnataka Election Results 2023) चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिल गया है. कांग्रेस गठबंधन ने 136 सीटों पर जीत दर्ज की है.
कांग्रेस के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद प्रदेश अध्यक्ष DK शिवकुमार भावुक दिखे. उन्होंने सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का धन्यवाद देते हुए इसे कांग्रेस के सामूहिक प्रयास का नतीजा बताया.
कर्नाटक चुनाव के नतीजों पर BJP समेत कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है.
कर्नाटक के नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी को बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस पार्टी को बधाई. मैं उन्हें जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं'.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में रुझानों में बहुमत हासिल करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी मीडिया के सामने आए. राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ है, मोहब्बत की दुकान खुली है. कर्नाटक ने दिखा दिया कि देश को मोहब्बत अच्छी लगती है. कर्नाटक की जनता से किए 5 वादे, पहले ही दिन, पहली कैबिनेट मीटिंग में पूरा करेंगे.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि प्रधानमंत्री और BJP कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत के बाद भी हम जरूरी आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए. पूरे नतीजे आने के बाद हम इस पर गहनता से विश्लेषण करेंगे. हम लोकसभा चुनाव में वापसी के लिए तैयारी करेंगे.
कर्नाटक चुनाव नतीजे पर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कर्नाटक की जनता का तहे दिल से आभार व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा " BJP को इतने सालों तक सेवा करने का मौका देने के लिए मैं कर्नाटक के लोगों का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं.''
राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा, 'राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था, आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है.' उन्होंने UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में चले कांग्रेस के कैंपेन को शानदार बताया.
उन्होंने कहा कि कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है. आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी यही होगा.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने कहा, 'कर्नाटक के नतीजे बिल्कुल उम्मीद के अनुसार हैं. PM मोदी ने खुद को आगे रखकर वोट मांगा था तो ये मोदी जी की हार है. बजरंग बली की गदा भ्रष्टाचारियों के सिर पर पड़ी और BJP सरकार वहां से निपट गई.'
उन्होंने कहा, 'भ्रष्टाचार और नफरत के खिलाफ छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान से शुरू हुए संदेश को हिमाचल के बाद अब कर्नाटक ने स्वीकार करते हुए देश को रास्ता दिखाया है. 2024 में भारत जुड़ेगा, नफरत हारेगी.'
कर्नाटक चुनाव नतीजों के बहाने समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने BJP पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'BJP की नकारात्मक, सांप्रदायिक, भ्रष्टाचारी, अमीरोन्मुखी, महिला-युवा विरोधी, सामाजिक-बंटवारे, झूठे प्रचारवाली, व्यक्तिवादी राजनीति का ‘अंतकाल’ शुरू हो गया है. ये नये सकारात्मक भारत का महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और वैमनस्य के खिलाफ सख्त जनादेश है.'
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, 'हम जनादेश का सम्मान करते हैं और इसे स्वीकार करते हैं. हम राज्य और राज्य के लोगों के लिए एक अच्छे विपक्ष की तरह अपना योगदान देंगे'.
कर्नाटक चुनाव के रुझानों पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि ये एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी की जीत है. कर्नाटक के लोग एक स्थिर सरकार चाहते थे जो वादे के मुताबिक काम करे और इसलिए कांग्रेस को जनादेश दिया है.
कर्नाटक चुनाव के परिणाम पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये जनता जनार्दन की जीत है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा:
ये वास्तव में कर्नाटक के लोगों की जीत है. उन्होंने अपने प्रगतिशील भविष्य, उनके कल्याण और सामाजिक न्याय के लिए मतदान किया है. हाथ जोड़कर हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने हम पर भरोसा जताया. कांग्रेस पार्टी 5 गारंटी को लागू करेगी. जय कर्नाटक! जय हिंद!
कर्नाटक के नतीजे पर BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पार्टी जनता के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करती है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा "भाजपा कर्नाटक की जनता के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करती है. मैं कर्नाटक के सभी मेहनती कार्यकर्ताओं को उनके प्रयासों के लिए और हमारे विजन में विश्वास दिखाने के लिए जनता को धन्यवाद देता हूं. माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा जनता की भलाई के लिए काम करती रहेगी और रचनात्मक विपक्ष की भूमिका को सक्रिय रूप से निभाते हुए उनकी आवाज उठाती रहेगी.''
कर्नाटक चुनाव परिणाम पर BJP के दिग्गज नेता येदियुरप्पा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैं कर्नाटक के लोगों के इस फैसले को सम्मानपूर्वक स्वीकार करता हूं.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कर्नाटक चुनाव नतीजे पर ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस पार्टी को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए कर्नाटक की जनता को तहे दिल से धन्यवाद. कांग्रेस पार्टी पूरी लगन के साथ कर्नाटक की जनता को दी गई गारंटियों को लागू करने का काम करेगी. जय कर्नाटक, जय कांग्रेस
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष DK शिवकुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ये जीत मेरे लोगों और मुझ पर उनके विश्वास को समर्पित है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, ममता बनर्जी ने कर्नाटक नतीजे पर ट्वीट करते हुए लिखा कि परिवर्तन के पक्ष में निर्णायक जनादेश के लिए कर्नाटक के लोगों को मेरा सलाम!! क्रूर अधिनायकवादी और बहुसंख्यकवादी राजनीति खत्म हो गई है!! ये कहानी का नैतिक है, कल के लिए सबक है.
कर्नाटक जीत पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस पार्टी को जीत की बधाई दी है. नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा ''कर्नाटक विधानसभा आम चुनाव में जीत एवं स्पष्ट बहुमत हासिल करने पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं''