कर्नाटक चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस पार्टी अभी तक मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कोई सहमति नहीं बना पाई है. नतीजों के बाद से ही कांग्रेस आलाकमान में बैठकों का दौर चल रहा है. हालांकि NDTV को सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि कांग्रेस पार्टी आज मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम फैसला कर सकती है.
पर्यवेक्षकों सुशील कुमार शिंदे, दीपक बावरिया और भंवर जितेंद्र सिंह ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल के नेता के चुनाव पर नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों से बात करने बाद पार्टी के आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में एक प्रस्ताव पास किया गया और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को ये अधिकार दिया गया कि वो ही मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेंगे.
मतलब अब खड़गे को ही फैसला करना है कि कर्नाटक की कमान कौन संभालेगा. हालांकि इसके पहले वो कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी राहुल गांधी से चर्चा करेंगे. पार्टी के सूत्रों के मुताबिक खड़गे अगले 24 घंटों में कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेंगे.
DK शिवकुमार भी आज दिल्ली पहुंच गए हैं. उन्होंने यहां पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की है. NDTV के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में DK शिवकुमार ने कहा कि वो ब्लैकमेल या विद्रोह नहीं करेंगे, लेकिन पार्टी के नेतृत्व को ये स्वीकार करना चाहिए कि कर्नाटक में जोरदार जीत के पीछे कौन है.
इस बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि 'सोनिया गांधी ने मुझसे कहा, 'मुझे आप पर भरोसा है कि आप कर्नाटक का उद्धार करेंगे' मैं यहां बैठा हूं, अपनी नियमित जिम्मेदारी निभा रहा हूं. आपके पास बुनियादी शिष्टाचार और थोड़ा सा आभार होना चाहिए. उन्हें यह स्वीकार करने का शिष्टाचार होना चाहिए कि जीत के पीछे कौन है.'
इधर, कांग्रेस नेता HK पाटिल का कहना है कि 'मेरे विचार से ये कल शाम तक तय हो जाएगा, हमारी प्रक्रिया अभी जारी है.'