ADVERTISEMENT

Lok Sabha Elections 2024: 7 मई को तीसरे चरण का मतदान; 392 करोड़पति, 244 दागी मैदान में, जानें जरूरी जानकारी

Lok Sabha Elections Phase-3 में जानें कौन सी हैं हाई प्रोफाइल सीट, किन दिग्गजों की किस्मत लगी है दांव पर?
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:52 PM IST, 06 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

7 मई को लोकसभा चुनाव 2024 के तहत तीसरे चरण का मतदान होने जा रहा है. इस दौरान 11 राज्यों (10 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश) की 93 सीटों पर वोटिंग होगी. इन राज्यों में बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, असम, गुजरात और पश्चिम बंगाल शामिल हैं.

इस चरण में कुल 1,352 कैंडिडेट्स हैं. जिनमें चार पूर्व मुख्यमंत्री (शिवराज सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह, जगदीश शेट्टार और बसवराज बोम्मई) शामिल हैं.

इस फेज में BJP से 82, कांग्रेस से 68, समाजवादी पार्टी से 10, TMC से 06, शिवसेना (UBT) से 5 कैंडिडेट मैदान में हैं.

तीसरे चरण की अहम सीटें:

1) गांधीनगर

अमित शाह (BJP) और कांग्रेस की सोनल रमणभाई पटेल के बीच मुकाबला. 2019 में अमित शाह यहां से पहली बार सांसद चुने गए थे.

2) राजकोट

केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला (BJP) और कांग्रेस के धनानी परेश के बीच मुकाबला.

3) पोरबंदर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (BJP) का कांग्रेस के ललित वसोया से मुकाबला. वसोया पाटीदार आंदोलन के दौरान सक्रियता के चलते चर्चा में आए थे.

4) गुना

BJP के ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस से यादवेंद्र राव देशराज सिंह के बीच भिड़ंत. ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछला चुनाव कांग्रेस के टिकट पर हार गए थे. वहीं देशराज सिंह पहले BJP में थे. बता दें गुना सिंधिया परिवार की पारंपरिक सीट रही है.

5) विदिशा

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (BJP) का मुकाबला विदिशा में कांग्रेस के प्रतापभानु शर्मा से है. विदिशा देश में BJP की सबसे सुरक्षित सीटों में से एक है. यहां से पहले अटल बिहारी वाजपेयी और सुषमा स्वराज भी सांसद चुनी जा चुकी हैं.

6) राजगढ़

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (कांग्रेस) का मुकाबला अपनी घरेलू जमीन पर BJP के रोडमल नागर से है. दिग्विजय सिंह 1993 में मुख्यमंत्री बनने के पहले यहां से दो बार सांसद भी रह चुके हैं.

7) बारामती

यहां पवार परिवार के बीच पावर स्ट्रगल हो रही है. शरद पवार खेमे से उनकी बेटी सुप्रिया सुले का मुकाबला उनके भाई और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से है.

8) रत्नागिरी

महाराष्ट्र की इस हाई प्रोफाइल सीट पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (BJP) का मुकाबला शिवसेना (UBT) के दिग्गज नेता विनायक राउत से है.

9) मैनपुरी

यादव परिवार की पारंपरिक सीट मैनपुरी से इस बार डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं. उनका मुकाबला BJP के जयवीर सिंह से है. BJP ने कभी ये सीट नहीं जीती. जबकि बीते 26 साल से मैनपुरी सीट समाजवादी पार्टी के कब्जे में है.

10) आगरा

केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल (BJP) बनाम सुरेश चंद्र (समाजवादी पार्टी).

11) उत्तर गोवा

केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक (BJP) बनाम कांग्रेस के रमाकांत खलप.

12) बेलगाम

पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार (BJP) के सामने कांग्रेस के मृणाल हेब्बालकर की चुनौती.

13) हावेरी

पूर्व मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई (BJP ) और कांग्रेस से आनंदस्वामी गड्डदेवरमण के बीच मुकाबला.

कितने करोड़पति उम्मीदवार?

करोड़पति उम्मीदवारों की बात करें, तो 392 कैंडिडेट्स के पास 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. मतलब 29% करोड़पति हैं. जबकि एक उम्मीदवार की औसत संपत्ति करीब 5.66 करोड़ रुपये बैठती है.

इस चरण में सबसे अमीर प्रत्याशी BJP की पल्लवी श्रीनिवास डेंपो हैं, जिन्होंने 1,361 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. दूसरे नंबर पर BJP के ही ज्योतिरादित्य सिंधिया (424.75 करोड़ रुपये) और तीसरे नंबर पर कांग्रेस के छत्रपति शाहू शाहजी (342.87 करोड़ रुपये) हैं.

कितने दागी उम्मीदवार?

इलेक्शन कमीशन के मुताबिक इस चरण में कुल 1,352 कैंडिडेट मैदान में हैं. ADR रिपोर्ट के मुताबिक कुल 1,352 कैंडिडेट्स में से 244 कैंडिडेट्स पर आपराधिक मुकदमे हैं.

बता दें पहले तीसरे चरण में 95 सीटों पर मतदान था, लेकिन सूरत से कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा रद्द होने और जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के चलते अनंतनाग-राजौरी सीट पर वोटिंग रद्द हो गई. अब इस सीट पर छठवें चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे. जबकि बैतूल सीट में BSP कैंडिडेट के निधन के चलते वोटिंग 7 मई को तीसरे चरण में बढ़ा दी गई थी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT