लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है. 19 अप्रैल, 2024 से लोकसभा चुनाव होंगे और 4 जून, 2024 को वोटों की गिनती होगी यानी नतीजे आएंगे.
आज चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लोकसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. 543 सीटों के लिए चुनाव 7 चरणों में होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार है. उन्होंने कहा कि चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे. 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा.
चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है.
लोकसभा चुनाव के साथ ही चार राज्यों में ओडिशा, आंध्र प्रदेश, सिक्कम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे, क्योंकि इन विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है.
इलेक्शन जेंडर रेश्यो अब बढ़कर 948 हुआ
यानी महिला वोटर्स की संख्या अब ज्यादा है
1.8 करोड़ वोटर्स पहली बार मतदान करेंगे
19.74 करोड़ वोटर्स की उम्र 20-29 साल है
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मौजूदा 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को खत्म हो रहा है. राजीव कुमार ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और पूरी दुनिया की नजरें भारत के चुनाव पर होती है. उन्होंने कहा कि चुनाव का पर्व, देश का गर्व है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में चुनाव कराना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है. लेकिन, आयोग ने पिछले दो वर्षों ने इसे लेकर बड़ी तैयारी की है.
पहला चरण
पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. इस दौरान 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में वोटिंग होगी. पहले चरण में कुल मिलाकर 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी.
दूसरा चरण
दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग होगी.
इस दौरान देश की 89 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा. चुनावी नतीजे 4 जून को आएंगे.
तीसरा चरण
तीसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होगी.
चौथा चरण
चौथे चरण के तहत 13 मई को वोटिंग की जाएगी. इस दौरान देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी.
पांचवां चरण
पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को होगी. इस दौरान 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. चुनावी नतीजे 4 जून को आएंगे.
छठा चरण
छठे चरण के दौरान 25 मई को वोटिंग होगी. इस दिन देश के सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी.
सातवां चरण
सातवें और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा. आखिरी चरण के दौरान 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग होगी. इस दौरान लोकसभा की 57 सीटों पर वोटिंग होगी.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, आलोचना करने की आजादी सबको है लेकिन, इसका मतलब ये नहीं की फेक न्यूज फैलाई जाए, इसकी आजादी किसी को नहीं है. हर राज्य के अधिकारियों को ये शक्ति दी गई है कि वो आपत्तिजनक बयानों से जुड़ी पोस्ट हटवा सकेंगे. किसी भी तरह का झूठ या अफवाह फैलाया गया तो उससे चुनाव आयोग निपटेगा. मतदाताओं से भी अनुरोध है कि सोशल मीडिया पर जो भी आए, उसे आंख बंदकर आगे न बढ़ाएं. झूठ के बाजार में रौनक बहुत होती है.
राजीव कुमार ने बताया कि इस बार 96.8 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स हैं. देश में 10.5 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव कराने के लिए 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी हैं.
चुनाव की तारीखों का ऐलान होने का PM मोदी ने स्वागत किया है. X पर उन्होंने लिखा है कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार आ गया है. EC ने 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने जानकारी दी कि, देश में महिला वोटर्स की संख्या बढ़ रही है. 12 राज्यों में एक हजार से ऊपर जेंडर रेश्यो है. महिला वोटर्स की संख्या पुरुषों से ज्यादा है. 1.89 नए वोटर्स में से 85 लाख महिलाएं हैं. जिस किसी की उम्र 1 जनवरी 2024 को 18 साल नहीं हुई थी, उसका भी नाम हमने एडवांस लिस्ट में लिया गया है. 13.4 लाख एडवांस एप्लीकेशन हमारे पास आई है. 5 लाख से ज्यादा लोग 1 अप्रैल से पहले वोटर बन जाएंगे.
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है और चुनाव में हिंसा को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही चुनाव में धन बल और बाहुबल के दुरुपयोग को रोकने के लिए भी पुख्ता व्यवस्था की गईं है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने यह भी दावा किया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सबकी भागीदारी से चुनाव आयोग यादगार, निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने में कामयाब होगा.