ADVERTISEMENT

Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग

पांचवे चरण में महाराष्ट्र, बिहार, जम्मू & कश्मीर, झारखंड, लद्दाख, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की कुलमिलाकर 49 सीटों वोटिंग होगी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:07 PM IST, 17 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत 20 मई को 49 सीटों पर मतदान होना है. 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 695 कैंडिडेट्स की किस्मत इस दिन EVM में कैद होगी. इस दौरान रायबरेली, अमेठी समेत कई हाई प्रोफाइल सीटों पर भी वोटिंग होगी.

इस चरण में महाराष्ट्र, बिहार, जम्मू & कश्मीर, झारखंड, लद्दाख, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में वोटिंग होगी.

इन सीटों पर होगा मतदान

  • उत्तर प्रदेश (14 सीट): लखनऊ, अमेठी, रायबरेली, मोहनलालगंज, जालौन, हमीरपुर, बांदा, कौशांबी, फतेहपुर, गोंडा, बाराबंकी, कैसरगंज, फैजाबाद. 2019 के चुनाव में BJP ने इन 14 सीटों में से 13 जीती थीं. जबकि रायबरेली सीट सोनिया गांधी ने जीती थी.

  • बिहार (05): मुजफ्फरपुर, सारण, सीतामढ़ी, हाजीपुर, मधुबनी

  • J&K (01): लद्दाख

  • झारखंड (03): चतरा, कोडरमा, हजारीबाग. 2019 के चुनाव में ये तीनों सीटें BJP ने जीती थीं.

  • ओडिशा (05): बारगढ़, अस्का, कंधमाल, बोलंगिर, सुंदरगढ़

  • महाराष्ट्र (13): मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई दक्षिण मध्य, मुंबई दक्षिण, ठाणे, कल्याण, पालघर, धुले, डिंडौरी, भिवंडी, नाशिक

  • पश्चिम बंगाल (07): हावड़ा, हुगली, आरामबाग, बनगांव, बैरकपुर, स्रेरामपुर, उलुबेरिया

  • लद्दाख UT: लद्दाख

ये हैं हाई प्रोफाइल सीट:

  • रायबरेली: राहुल गांधी पहली बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वे वायनाड से भी कांग्रेस कैंडिडेट हैं. यहां उनका मुकाबला BJP करे दिनेश प्रताप सिंह से है. 2019 में सोनिया गांधी ने सिंह को 1.67 लाख वोट से हराया था.

  • अमेठी: स्मृति ईरानी लगातार दूसरी बार यहां से सांसद बनने की कोशिश कर रही हैं. उनका मुकाबला गांधी परिवार के विश्वस्त और कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा से है. 2019 में ईरानी ने राहुल गांधी को यहां से 55,000 वोटों से हराया था.

  • मुंबई उत्तर: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला एक्टर से राजनेता बने भूषण पाटिल से है. पिछले चुनाव में इस सीट पर BJP के गोपाल शेट्टी ने कांग्रेस कैंडिडेट और एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को 4.65 लाख वोट से हराया था.

  • बारामूला: यहां से नेशनल कॉन्फ्रेंस की तरफ से उमर अब्दुल्ला चुनाव लड़ रहे हैं.

  • सारण: इस सीट पर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य RJD के टिकट पर मैदान में हैं. उनका मुकाबला मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी से है, जो लगातार दो चुनाव यहां जीत चुके हैं.

  • लखनऊ: राजनाथ सिंह तीसरी बार लखनऊ से मैदान में हैं. अपेक्षाकृत BJP के लिए सुरक्षित मानी जाने वाली इस सीट पर राजनाथ सिंह का मुकाबला समाजवादी पार्टी के रविदास मेहरोत्रा और BSP के सरवर मलिक से है.

  • कैसरगंज: हाल में विवादों में घिरे रहे सांसद बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को BJP ने यहां से अपना कैंडिडेट बनाया है. उनका मुकाबला SP के भगत राम मिश्रा और BSP के नरेंद्र पांडे से है.

  • फतेहपुर: BJP की तरफ से केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद साध्वी निरंजन ज्योति फिर से मैदान में हैं. वे दो बार से ये सीट जीत रही हैं. उनका मुकाबला यहां समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र उत्तम पटेल से है.

  • मुंबई उत्तर मध्य: यहां से BJP ने प्रसिद्ध पब्लिक प्रोसेक्यूटर उज्जवल निकम को उम्मीदवार बनाया है. उनका मुकाबला यहां मुंबई रीजनल कांग्रेस कमिटी प्रेसिडेंट वर्षा गायकवाड़ से है. पिछले चुनाव में इस सीट पर BJP की पूनम महाजन ने कांग्रेस की प्रिया दत्त को 1.30 लाख वोटों से हराया था.

  • कल्याण: इस सीट पर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना का मुकाबला शिवसेना (UBT) से है. इस सीट पर शिंद के बेटे और मौजूदा सांसद श्रीकांत शिंदे का मुकाबला वैशाली डारेकर राणे से है, जो MNS में भी रह चुकी हैं. 2019 में शिंदे ने 3.44 लाख वोट से जीत दर्ज की थी.

पिछले चुनाव में कैसा रहा था पार्टियों का प्रदर्शन

इन 49 सीटों में कई सीटें ऐसी हैं, जो कई स्थानीय पार्टियों का गढ़ कही जाती रही हैं. अगर 2019 के चुनाव को देखें, तो इन सीटों में से सिर्फ एक सीट, मतलब रायबरेली पर ही कांग्रेस जीती थी. जबकि बीजेपी को 32 सीटों पर जीत मिली थी. 2014 में BJP ने 27 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस को 2 सीटों पर जीत मिली थी.

अब तक चार चरणों में कुलमिलाकर करीब 66.95% वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग (ECI) ने गुरुवार को बताया कि पहले चार चरणों के दौरान करीब 45.1 करोड़ लोगों ने मतदान किया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT