ADVERTISEMENT

Lok Sabha Elections: दूसरे चरण में शामिल 33% उम्मीदवार करोड़पति, 21% पर आपराधिक मुकदमे दर्ज

राहुल गांधी को वायनाड से टक्कर दे रहे BJP की केरल यूनिट के चीफ के सुरेंद्रन के ऊपर सबसे ज्यादा 243 मुकदमे दर्ज हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:04 AM IST, 23 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान होना है. इसमें खड़े हुए उम्मीदवारों में करीब एक तिहाई (33%) करोड़पति हैं, मतलब इनकी संपत्ति 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की है. इतना ही नहीं, एक प्रत्याशी की औसत संपत्ति भी करीब 5.17 करोड़ रुपये बैठती है.

दूसरे चरण में शामिल कुल 1,192 उम्मीदवारों में से करीब 250 (21%) के ऊपर आपराधिक मुकदमे हैं. इनमें से भी 167 के ऊपर गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. जबकि 32 प्रत्याशी कुछ मुकदमों में दोषी भी ठहराए जा चुके हैं.

राहुल गांधी को वायनाड से टक्कर दे रहे BJP की केरल यूनिट के चीफ के सुरेंद्रन के ऊपर सबसे ज्यादा 243 मुकदमे दर्ज हैं. उनके बाद केरल में एर्नाकुलम से चुनाव लड़ रहे BJP कैंडिडेट KS राधाकृष्णन हैं, जिनके ऊपर 211 मामले दर्ज हैं.

करोड़पति उम्मीदवारों का एनालिसिस

गैर-लाभकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने इन कैंडिडेट्स की आर्थिक स्थिति और कानूनी मुकदमों का विश्लेषण किया है, जिसमें ये चीजें निकलकर सामने आई हैं.

1,192 कैंडिडेट्स में से 390 करोड़पति हैं, मतलब इनके पास एक करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. इनमें से भी 140 के पास 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. 112 कैंडिडेट्स की संपत्ति 2 से 5 करोड़ रुपये के बीच है.

बड़ी पार्टियों की बात करें तो जनता दल (यूनाइटेड), तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और समाजवादी पार्टी के सभी उम्मीदवार करोड़पति हैं.

दूसरी तरफ BJP के 69 में से 64 कैंडिडेट, कांग्रेस के 68 में से 61 कैंडिडेट, CPM के 18 में से 12 कैंडिडेट्स के पास 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की घोषित संपत्ति है.

सबसे अमीर प्रत्याशी

दूसरे चरण में सबसे अमीर प्रत्याशी कर्नाटक के मांड्या से कांग्रेस कैंडिडेट वेंकटरमण गौड़ा हैं, जिन्होंने 622 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. जबकि दूसरे नंबर पर उपमुख्यमंत्री DK शिवकुमार के छोटे भाई DK सुरेश हैं, जिन्होंने 593 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है.

लेकिन इनके ऊपर 150 करोड़ रुपये की लायबिलिटीज भी हैं. तीसरे नंबर पर मथुरा से BJP की कैंडिडेट हेमा मालिनी हैं, जिनके पास 278 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

आपराधिक मुकदमों का एनालिसिस

जैसा ऊपर बताया 1,192 कैंडिडेट्स में 250 के ऊपर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. बड़ी पार्टियों की बात करें तो SP और CPI के सभी कैंडिडेट्स के ऊपर आपराधिक मुकदमे हैं. जबकि BJP के 69 में से 31, कांग्रेस के 68 में से 35, शिवसेना (UBT) के 4 में से 2, CPM के 18 में से 14, शिवसेना के 3 में से 2 और JDU के 5 में से 2 कैंडिडेट्स के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT