ADVERTISEMENT

Lok Sabha Elections 2024: चौथे फेज में भी वोटर टर्नआउट में गिरावट, फिर भी पहले की तुलना में दिख रहा सुधार

चुनाव आयोग के मुताबिक, चौथे चरण में 67.25% मतदान हुआ. 2019 में इन्हीं सीटों पर करीब 68.8% वोटिंग हुई थी. इस तरह, पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इसमें करीब 1.55% की कमी देखी गई.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:32 PM IST, 14 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के चौथे फेज का मतदान 13 मई (सोमवार) को पूरा हो गया. इस फेज में करीब 67.93% वोटिंग दर्ज की गई. ये 2019 की तुलना में कम है. बाकी तीनों फेज की भी यही कहानी है. लेकिन पहले-दूसरे से तीसरे और चौथे चरण के आते-आते, अब 2019 की तुलना में वोटर टर्नआउट गैप में काफी सुधार हुआ है.

वोटिंग गिरी, पर कम हो रहा गैप

चौथे फेज में देश के 10 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोट डाले गए. चुनाव आयोग के मुताबिक, चौथे चरण में 67.25% मतदान हुआ. 2019 में इन्हीं सीटों पर करीब 68.8% वोटिंग हुई थी. इस तरह, पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इसमें करीब 1.55% की कमी देखी गई.

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले तीन फेज में भी 2019 की उन्हीं सीटों की तुलना में मतदान में कमी देखी जा चुकी है. पहले फेज में 3.75% , दूसरे फेज में 2.93%, जबकि तीसरे फेज में 1.32% की कमी दर्ज की गई थी. मतलब पहले और दूसरे चरण की तुलना में तीसरे और चौथे चरण में वोटर टर्नआउट में काफी सुधार हुआ है. इस बार पहले फेज में 66.14%, दूसरे फेज में 66.71%, जबकि तीसरे फेज में 65.68% वोटिंग हुई.

चुनाव वाले राज्य और वोटिंग-परसेंटेज

इस चरण में जिन राज्यों में चुनाव हुए, उनमें सबसे ज्यादा वोटिंग पश्चिम बंगाल में हुई. पश्चिम बंगाल में 80.12% वोटरों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इसके ठीक बाद आंध्र-प्रदेश का नंबर आता है, जहां वोटर टर्नआउट 78.25% रहा. जम्मू-कश्मीर में यह आंकड़ा सबसे कम, 37.98% ही रहा. हालांकि कई मायने में यह उत्साह बढ़ाने वाला है.

जम्मू-कश्मीर की जिस श्रीनगर सीट पर सोमवार को मतदान हुआ, वहां 1996 के बाद से यह सबसे ज्यादा वोटर टर्नआउट है. 2019 में यह आंकड़ा 14.43% ही था. 2014 के चुनाव में मतदान-प्रतिशत 25.86%, 1999 में 11.93%, 1998 में 30.06% और 1996 में 40.94% था. गौर करने वाली बात है कि आर्टिकल 370 हटने के बाद यह कश्मीर घाटी में पहला आम चुनाव है.

चौथे फेज में जिन 96 सीटों पर वोट डाले गए, उन राज्यों में वोटर टर्नआउट कैसा रहा, इसकी एक झलक देखना जरूरी है. ये सारे आंकड़े चुनाव आयोग के VTR ऐप से लिए गए हैं, जहां इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है.

1. उत्तर प्रदेश (13 सीटें) : 58.19%
2. मध्य प्रदेश (8 सीटें) : 71.80%
3. बिहार (5 सीटें) : 57.06%
4. झारखंड (4 सीटें) : 65.31%
5. पश्चिम बंगाल (8 सीटें) : 80.12%
6. ओडिशा (4 सीटें) : 73.97%
7. महाराष्ट्र (11 सीटें) : 59.64%
8. आंध्र प्रदेश (25 सीटें) : 78.25%
9. तेलंगाना (17 सीटें) : 65.01%
10. जम्मू और कश्मीर (1 सीट) : 37.98%

2019 के चुनाव में कैसा था टर्नआउट

चौथे फेज में जिन संसदीय सीटों पर चुनाव हुए, वहां 2019 में वोटर टर्नआउट कैसा रहा था, ये जानना भी दिलचस्प है. इस लिस्ट में भी पश्चिम बंगाल 82.88% वोटिंग के साथ टॉप पर है. जम्मू-कश्मीर 14.43% के साथ सबसे नीचे है. अन्य राज्यों की बात करें, तो उत्तर प्रदेश में 58.86%, मध्य प्रदेश में 75.74%, बिहार में 59.35%, झारखंड में 66.95%, ओडिशा में 74.28%, महाराष्ट्र में 61.61%, आंध्र प्रदेश में 80.38% और तेलंगाना में 62.77% वोटिंग हुई थी.

चुनाव आयोग की खास पहल

चुनाव आयोग ने पारदर्शिता बढ़ाने के लिए अपने वोटर टर्नआउट ऐप को अपग्रेड किया है. इस पर वोटिंग के आंकड़े लगातार अपडेट किए जा रहे हैं. एंड्रॉयड यूजर चाहें, तो उन आंकड़ों का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. आयोग का कहना है कि चौथे फेज से जुड़े अंतिम सारे आंकड़े 17 मई (शुक्रवार) तक आएंगे.

जहां 13 मई, 2024 को वोट डाले गए :

1. उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच.

2. मध्य प्रदेश
देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा

3. बिहार
दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर.

4. झारखंड
सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा, पलामू.

5. पश्चिम बंगाल
बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पुरबा, बर्दवान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, बीरभूम.

6. ओडिशा
नबरंगपुर, बेरहामपुर, कोरापुट, कालाहांडी.

7. महाराष्ट्र
नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी, बीड.

8. आंध्र प्रदेश
अराकू, श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, अनाकापल्ले, काकीनाडा, अमलापुरम, राजमुंदरी, नरसापुरम, एलुरु, मछलीपट्टनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, नरसारावपेट, बापटला, ओंगोल, नंद्याल, कुरनूल, अनंतपुर, हिंदूपुर, कडपा, नेल्लोर, तिरुपति , राजमेत, चित्तूर.

9. तेलंगाना
आदिलाबाद, पेद्दापल्ले, करीमनगर, निजामाबाद, जहीराबाद, मेडक, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेवेल्ला, महबूबनगर, नगरकुर्नूल, नलगोंडा, भोंगिर, वारंगल, महबूबाबाद, खम्मम.

10. जम्मू और कश्मीर
श्रीनगर

अब कितनी सीटों पर चुनाव बाकी?

लोकसभा की 543 सीटों के लिए कुल 7 चरणों में चुनाव हो रहे हैं. चौथे फेज तक, यानी 13 मई (सोमवार) तक 23 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों की 379 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. बाद के 3 फेज में 163 सीटों पर मतदान होना है. यानी 70% सीटों पर मतदान हो चुका है.

अगले चरण, यानी पांचवें फेज का मतदान 20 मई को होना है. इसमें 8 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. इसके बाद 18वीं लोकसभा के गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT