महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 सितंबर को मतदान होने जा रहा है. इस दौरान 4,100 से ज्यादा कैंडिडेट्स की किस्मत EVM में कैद होगी. नतीजों की घोषणा 23 सितंबर को की जाएगी. यहां मुकाबला महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन के बीच है. अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और NCP (शरद पवार) शामिल हैं. जबकि महायुति में BJP, शिवसेना और NCP (अजित पवार) हैं.
GDP के लिहाज से देश के सबसे संपन्न राज्य इस दौरान कुछ अहम सीटों पर बेहद हाई प्रोफाइल मुकाबले देखने जा रहा है. यहां हम उन्हीं सीटों की चर्चा करने जा रहे हैं.
कोपरी पाचपाखाड़ी सीट पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का मुकाबला एकतरफा हो सकता था. लेकिन यहां शिवसेना (UBT) ने शिंदे के गुरू आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे को उतारकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है.
नागपुर दक्षिण से BJP के दिग्गज नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का मुकाबला कांग्रेस के प्रफुल्ल गुडधे से है.
अजित पवार अपनी पारंपरिक सीट बारामती से मैदान में हैं. लेकिन इस बार उनके लिए चुनाव कुछ मुश्किल हो गया है. दरअसल उनके खिलाफ NCP (शरद पवार) ने अजित पवार के भतीजे युगेंद्र पवार को उतारा है. इस सीट पर अजित पवार 1991 से 7 बार चुनाव जीत चुके हैं.
वर्ली सीट पर दरअसल मुकाबला त्रिकोणीय है. यहां से मौजूदा विधायक आदित्य ठाकरे चुनाव लड़ रहे हैं. पिछला चुनाव उन्होंने 89,248 वोटों के भारी मार्जिन से जीता था. लेकिन अब उनके सामने एकनाथ शिंदे की शिवसेना के मिलिंद देवड़ा और MNS के संदीप देशपांडे की चुनौती है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का मुकाबला BJP के अविनाश ब्राह्मणकर से है. पटोले विदर्भ के बड़े नेता हैं और उनकी अपनी विधानसभा में मजबूत पकड़ मानी जाती है.
दिवंगत बाबा सिद्दीकी के बेटे और मौजूदा विधायक जीशान सिद्दीकी के पक्ष में इस सीट पर मजबूत लहर मानी जा रही है. लेकिन उनके सामने उद्धव ठाकरे ने वरुण सरदेसाई को उतारकर बड़ी चुनौती पैदा कर दी है. सरदेसाई, आदित्य ठाकरे के ममेरे भाई हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे और मशहूर अभिनेता रितेश देशमुख के भाई धीरज देशमुख पहली बार लातूर ग्रामीण से पहली बार मैदान में हैं. उनके खिलाफ BJP ने रमेश काशीराम कराड को टिकट दिया है.
वहीं लातूर शहर से मौजूदा विधायक और रितेश देशमुख के एक और भाई अमित विलासराव देशमुख मैदान में हैं. उनके खिलाफ BJP डॉ अर्चना चाकुरकर को मैदान में उतारा है.
अन्य अहम सीटें:
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे.