महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों के संपन्न होने के बाद से नतीजों का इंतजार है. दोनों राज्यों में किसकी सरकार बनेगी, ये आज स्पष्ट हो जाएगा. वोटिंग खत्म होने के बाद तमाम एग्जिट पोल्स सामने आए. महाराष्ट्र में ज्यादातर एग्जिट पोल में महायुति की जीत की भविष्यवाणी की गई है, तो वहीं झारखंड में BJP की अगुवाई वाले NDA और JMM की अगुवाई वाले महागठबंधन के बीच मामला आगे-पीछे वाला है. आज दोनों राज्यों के नतीजों के अलावा 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और वायनाड समेत 2 लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आएंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई है.
BJP सांसद सुंधाशु त्रिवेदी ने कहा कि महाराष्ट्र में शानदार तरीके से महायुति की वापसी हो रही है. PM मोदी के प्रति जनता में विश्वसनीयता ने BJP के गठबंधन के पक्ष में एक विश्वास पैदा किया. झारखंड के रुझान हमारे मुताबिक नहीं हैं, अंतिम परिणाम आने के बाद प्रतिक्रिया देंगे.
Source: NDTV
महाराष्ट्र में BJP के शानदार प्रदर्शन के बाद डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पहला पोस्ट किया. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का नारा 'एक हैं तो सेफ हैं'. आगे लिखा- मोदी है तो मुमकिन है. देखें पोस्ट-
वडाला में कालीदास कोलंबकर ने शिवसेना (UBT) उम्मीदवार श्रद्धा जाधव को 24,973 वोटों के भारी अंतर से हराया. कोलंबकर को 66,800 वोट मिले, जबकि श्रद्धा को 41,827 वोट मिले.
Source: ECI
उत्तर प्रदेश में जिन 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें से 7 सीटों पर BJP आगे चल रही है. वहीं, करहल सीट पर समाजवादी पार्टी और मीरापुर सीट पर RLD आगे चल रही है.
मीरापुर- RLD आगे
कुंदरकी- BJP आगे
गाजियाबाद- BJP आगे
खैर- BJP आगे
करहलः SP आगे
सीसामऊ- BJP आगे
फूलपुर BJP आगे
कटेहरी- BJP आगे
मझवां- BJP आगे
महाराष्ट्र में BJP जीत की ओर अग्रसर है. वहीं कुछ प्रमुख चेहरों की बात करें तो नागपुर दक्षिण-पश्चिम से डिप्टी CM और BJP प्रत्याशी देवेंद्र फडणवीस जीत की ओर अग्रसर हैं. बारामती सीट से अजित पवार आगे चल रहे हैं, जबकि युगेंद्र पवार पिछड़ गए हैं. वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे आगे चल रहे हैं, जबकि मिलिंद देवड़ा पीछे चल रहे हैं.