महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की कुल संपत्ति में बीते 5 साल में 1 करोड़ 40 लाख का इजाफा हुआ है. फडणवीस की संपत्ति 2019 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक 3.86 करोड़ थी, जो इस बार के हलफनामे में बढ़कर 5.25 करोड़ रुपये हो गई है.
49 वर्षीय BJP नेता नागपुर दक्षिण पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उन्होंने 2009 में पहली बार जीत दर्ज की थी. उन्होंने 2014 से 2019 के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर भी काम किया था.
चुनावी हलफनामे में देवेंद्र फडणवीस ने 56 लाख रुपये की चल संपत्ति की घोषणा की है. उन्होंने स्टॉक या म्यूचुअल फंड में निवेश नहीं किया है, लेकिन नेशनल सेविंग स्कीम, डाक बचत, बीमा और इसी तरह के फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट में 20.7 लाख रुपये का निवेश किया है.
फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के पास करीब 7 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके पास 4.36 करोड़ रुपये के लिस्टेड कंपनियों के शेयर हैं और म्यूचुअल फंड में 1.26 करोड़ रुपये का निवेश है.
देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी के पास 98.55 लाख रुपये का 1.35 किलोग्राम गोल्ड है. इसमें से 450 ग्राम फडणवीस के पास है, जबकि उनकी पत्नी के पास 900 ग्राम सोना है.
देवेंद्र फडणवीस के पास 4.69 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है, जिसमें चंद्रपुर जिले में 68.5 लाख रुपए मूल्य के कृषि भूखंड और नागपुर में 4 करोड़ रुपए मूल्य का मकान शामिल है. अमृता ने 9.53 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति की घोषणा की है.
देवेंद्र फडणवीस ने FY24 में 38.73 लाख रुपये की आय दर्ज की, जो पांच साल पहले 30.2 लाख रुपये थी. उनकी आय के सोर्स में लोक सेवक के रूप में पारिश्रमिक और संपत्तियों से किराया शामिल है. इसी अवधि में अमृता फडणवीस की आय 51.9 लाख रुपये से बढ़कर 79.3 लाख रुपये हो गई.
शिक्षा के मामले में देवेंद्र फडणवीस के पास नागपुर के एक कॉलेज से कानून में स्नातक की डिग्री और बर्लिन से मैनेजमेंट डिप्लोमा है. उपमुख्यमंत्री के खिलाफ चार आपराधिक मामले भी लंबित हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक चरण में चुनाव लड़ा जाएगा. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच है. महायुति में BJP, शिवसेना और NCP (अजित पवार) शामिल हैं. जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और NCP (शरद पवार) शामिल हैं.