महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए महाविकास अघाड़ी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसमें 6 नवंबर को घोषित की गईं 5 गारंटियों के साथ कुछ नई घोषणाएं भी की गई हैं. कुलमिलाकर घोषणा पत्र में महिला, किसान और युवाओं पर फोकस किया गया है.
महालक्ष्मी योजना में लाभार्थियों को 3,000 रुपये/महीना
गठबंधन ने महालक्ष्मी योजना में लाभार्थी महिलाओं को 3,000 रुपये देने का ऐलान किया है. फिलहाल महाराष्ट्र सरकार लाडकी बहिन योजना के तहत लाभार्थियों को 1,500 रुपये/महीना दिया जाता है. BJP ने आज जारी अपने घोषणा पत्र में इसे 2,100 रुपये/महीना करने का ऐलान किया है.
माहवारी छुट्टी और फ्री सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन
एक अन्य अहम ऐलान में महाविकास अघाड़ी ने माहवारी के दिनों में महिलाओं को 2 दिन की आधिकारिक छुट्टी देने का नियम बनाने का भी वायदा किया है. साथ ही 9-16 साल की उम्र वाली लड़कियों के लिए सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध कराने की बात भी गठबंधन ने कही है.
महाविकास अघाड़ी ने किसानों की कर्ज माफी से जुड़ा बड़ा ऐलान किया है. किसानों का 3 लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा. जबकि उन्हें रेगुलर लोन की पेमेंट के लिए 50,000 रुपये की आर्थिक मदद भी दी जाएगी. बता दें महाराष्ट्र में खास विदर्भ और मराठवाड़ा जिलों में कृषि कर्ज बड़ा मुद्दा रहा है.
एक अन्य बड़ी घोषणा में महाविकास अघाड़ी ने राज्य में जातिगत जनगणना कराने का वायदा किया है. ये देशभर में विपक्षी पार्टियों का बड़ा मुद्दा रहा है. इतना ही नहीं महाविकास अघाड़ी ने 50% आरक्षण की सीमा को भी हटाने का वायदा किया है, ये अधिकतम आरक्षण सीमा सुप्रीम कोर्ट ने तय की है.
युवाओं को एक बड़े प्रोत्साहन के तौर महाविकास अघाड़ी ने 4,000 रुपये के बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा किया है. इसके जरिए गठबंधन की खास फर्स्ट टाइम वोटर और नौकरियां ना मिलने से हताश युवकों में अपनी पैठ बढ़ाने की कोशिश की है. BJP ने भी इन वोटर्स के लिए 1 लाख सरकारी नौकरियों समेत कुल 25 लाख नौकरियों जैसे अहम वायदे किए हैं.
इसके अलावा महाविकास अघाड़ी ने महंगाई की मार को कम करने के लिए 6 सिलिंडर 500 रुपये/सिलिंडर की दर पर उपलब्ध कराने का वायदा किया है.
गठबंधन ने लोगों को मुफ्त दवाईयों के साथ-साथ 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा सरकार की तरफ से उपलब्ध कराने का वायदा भी किया है.
आत्महत्या ग्रस्त परिवारों में विधवा, बच्चों को सुविधा देने के लिए लागू योजना का निरीक्षण कर सुधार किया जाएगा.
किसानों के फसल के उचित दाम मिले इसकी कोशिश की जाएगी. इसके अलावा फसल बीमा योजना में शर्तें हटाकर बीमा योजना सरल बनाया जाएगा.
बता दें महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में सभी 288 सीटों पर वोटिंग होनी है. जबकि 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.