महाराष्ट्र में जारी चुनाव प्रचार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुंबई के शिवाजी पार्क में BJP की जनसभा को संबोधित किया. PM ने कहा कि मुंबई ने लंबे समय तक आतंकवाद को झेला है, लेकिन अब स्थितियां बदल गई हैं और लोग सुरक्षित महसूस करते हैं.
इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे. दादर के शिवाजी पार्क में आयोजित जनसभा में PM ने विपक्ष को आतंकवाद, मुंबई के डेवलपमेंट, धारा 370 और विचारधारा समेत तमाम मुद्दों पर जमकर आड़े हाथों लिया.
मुंबई को आधुनिक बनाने का सपना BJP और महायुति ने देखा है. इसके लिए शहर में बड़े स्केल पर विकास कार्य जारी है. यहां की कनेक्टिविटी की हर परेशानी को दूर करना हमारा लक्ष्य है. मेट्रो, लोकल ट्रेन, ब्रिज, महामार्ग, एयरपोर्ट समेत कई क्षेत्रों में करोड़ों की योजनाएं मुंबई में जारी हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM ने स्टार्टअप इकोसिस्टम की चर्चा करते हुए कहा, 'हमारी सरकार ने स्टार्टअप इंडिया शुरू किया, आज मुंबई में स्टार्टअप बड़ी संख्या में आ रहे हैं.
PM ने महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तीकरण पर कहा, 'महाराष्ट्र के 27,000 से ज्यादा स्टार्टअप्स में अनेक का नेतृत्व महिलाओं के हाथ में. देश में 70,000 से ज्यादा ऐसे स्टार्टअप्स हैं, जहां कम से कम एक महिला डायरेक्टर है. महिलाएं बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर तैयार कर रही हैं. माझी लाडकी बहीण योजना का बड़ा लाभ मुंबई की महिलाओं को मिला.PM आवास में भी अधिकतर घर महिलाओं के नाम पर हैं. इससे महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तीकरण में तेजी आई है.'
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की चर्चा करते हुए PM ने कहा,'जम्मू-कश्मीर में विधान, प्रधान और निशान अलग था. धारा 370 की दीवार के चलते बाबा साहेब का संविधान दशकों तक लागू नहीं हुआ. हमने धारा 370 को हटाया, तब भारत का संविधान वहां लागू हुआ. पहली बार जम्मू-कश्मीर में CM ने भारत के संविधान की शपथ ली है.'
मुंबई ने लंबे समय तक आतंकवाद की पीड़ा झेली है. बीते सालों में लोगों के मन में सुरक्षा का भाव आया है. आतंक के आका जानते हैं कि भारत के खिलाफ कुछ किया तो मोदी पाताल में भी उन्हें छोड़ेगा नहीं.
मिडिल क्लास को कम ब्याज पर होम लोन मिल रहा है. RERA कानून से आम लोगों में अपनी जीवन भर की कमाई फंसने का डर खत्म हुआ के बाद आम लोगों को पूरे जीवन की कमाई खोने का डर खत्म हो चुका है.
70 लाख रेहड़ी-पटरी वालों को PM स्वनिधि योजना के जरिए अपना व्यापार बढ़ाने में मदद मिली.
महाराष्ट्र की धरती से हर युग में नए चिंतन की नई धाराएं निकलीं. संत तुकाराम, संत नामदेव जैसे संतों ने समाज को दिशा दिखाई. यहीं से छत्रपति शिवाजी ने हिंदवी स्वराज का संकल्प देश को दिया. लोकमान्य तिलक और गोखले जैसों ने देशभक्ति की अलख जगाई. पूरे महाराष्ट्र का आशीर्वाद आज महायुति के साथ है.
मुंबई के पहले PM ने छत्रपति संभाजीनगर और खारघर में भी चुनावी रैलियां की थीं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को एक ही चरण में होने वाला है, चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.