ADVERTISEMENT

Maharashtra Elections 2024: 'NDA का लक्ष्य सरकार बनाने तक सीमित नहीं', महाराष्ट्र की जीत पर बोले PM- हम विकसित भारत बनाने निकले हैं

महाराष्ट्र में विकासवाद, सुशासन और सच्चे सामाजिक न्याय की जीत हुई है. झूठ, छल, फरेब बुरी तरह हारा है. विभाजनकारी ताकतें, परिवारवाद और नेगेटिव पॉलिटिक्स हारी है: PM मोदी
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:44 PM IST, 23 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

महाराष्ट्र चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में BJP मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं और BJP नेताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि NDA का ध्येय महज सरकार बनाना नहीं है, इसका लक्ष्य विकसित भारत बनाना है. महाराष्ट्र के लोगों का जनादेश इस विकास का आधार बनेगा.

बता दें महाराष्ट्र में महायुति 230 से ज्यादा सीटों पर जीतती नजर आ रही है. जबकि अकेले BJP को 132 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.

PM के मुताबिक, 'महाराष्ट्र में विकासवाद, सुशासन और सच्चे सामाजिक न्याय की जीत हुई है. झूठ, छल, फरेब बुरी तरह हारा है. विभाजनकारी ताकतें, परिवारवाद और नेगेटिव पॉलिटिक्स हारी है.'

महाराष्ट्र में 50 साल में किसी भी पार्टी या गठबंधन के लिए ये सबसे बड़ी जीत है. ये लगातार तीसरी बार है जब BJP के नेतृत्व में राज्य ने किसी गठबंधन को विजयी बनाया है. लगातार तीसरी बार BJP महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. महाराष्ट्र देश का ऐसा छठवां राज्य है जिसने BJP को लगातार तीन बार जनादेश दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM ने कहा, 'महाराष्ट्र ने डंके की चोट पर कहा, 'एक हैं तो सेफ हैं'. इस मंत्र के भाव ने जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के नाम पर लड़ाने वालों को सबक सिखाया है.' PM के मुताबिक, 'इंडिया गठबंधन वाले मतदाता के सामान्य विवेक को कम कर आंकते हैं. वोटर नेशन फर्स्ट की भावना के साथ है, वे अस्थिरता नहीं चाहते.' वहीं उपचुनावों के नतीजे पर बोलते हुए PM ने कहा कि ये दिखाते हैं कि देश अब सिर्फ विकास चाहता है.

विकास और विरासत साथ लेकर चलता है NDA

PM ने कहा, 'NDA विकास और विरासत को साथ लेकर चलता है. BJP के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज आराध्य हैं. छत्रपति संभाजी महाराज प्रेरणा हैं. हमने बाबा साहेब, महात्मा फुले के सामाजिक न्याय के विचार को माना है. अगले 5 साल महाराष्ट्र विकास और विरासत को एकसाथ लेकर चलने के मंत्र के साथ आगे बढ़ेगा.

सालों तक शासन करने के बावजूद कांग्रेस ने मराठी के लिए कुछ नहीं किया. हमने मराठी भाषा को सांस्कृतिक भाषा का दर्जा दिया, मातृभाषा का सम्मान हमारे संस्कार में है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ईज ऑफ लिविंग चाहता है आज का भारत: PM

PM ने आगे कहा, 'शहरी क्षेत्रों के गरीब, मिडिल क्लास हर किसी ने BJP का समर्थन किया. मेट्रो, आधुनिक ई बस, कोस्टल रोड, समृद्धि महामार्ग, एयरपोर्ट आधुनिकीकरण जैसे प्रोजेक्ट्स पर हमारा जोर है. आज का भारत ईज ऑफ लिविंग चाहता है, महानगरों ने विकास, आधुनिक इंफ्रा को चुना है. आधुनिक शहरों से गांवों को भी ताकत मिलती है, ये ग्रोथ के इंजन हैं.'

कोई आर्टिकल 370 वापस नहीं ला सकता

वहीं आर्टिकल 370 पर बात करते हुए PM ने कहा,'जो भी सामने या पर्दे के पीछे दो संविधान की बात करेगा, उसे देश नकार देगा. कांग्रेस और साथियों ने जम्मू-कश्मीर में फिर आर्टिकल 370 की दीवार बनाने की कोशिश की. दुनिया की कोई ताकत आर्टिकल 370 को वापस नहीं ला सकती.'

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT