महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. साथ ही झारखंड में दूसरे फेज में 38 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. इन सीटों के अलावा महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट और उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी वोटिंग जारी है.
महाराष्ट्र में मुकाबला BJP की अगुवाई वाले महायुति और कांग्रेस के नेतृत्व वाले महा विकास अघाड़ी के बीच है. शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में टूट के बाद चुनावी मैदान में कुल 158 दल हैं.
वहीं, झारखंड में NDA और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व में INDIA अलायंस के बीच मुकाबला है. शाम को वोटिंग खत्म होने के बाद एक्जिट पोल्स आएंगे, जबकि 23 नंवबर को वोटों की गिनती होगी और नतीजों का ऐलान होगा.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और उनकी पत्नी और उनके बेटे ने वोट मुंबई के एक पोलिंग सेंटर पर वोट डाला.
सुनील शेट्टी ने बांद्रा में मतदान केंद्र पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए डाला वोट.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और नागपुर दक्षिण-पश्चिम से BJP उम्मीदवार देवेंद्र फडणवीस ने मतदान किया.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मुंबई BJP अध्यक्ष आशीष शेलार ने मतदान किया
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में वोट डाला. उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वोट डालना सभी का अधिकार है. मेरी अपील है कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने आएं और लोकतंत्र को मजबूत करें.