महाराष्ट्र में विधानसभा की सभी 288 सीटों पर बुधवार को एक चरण में मतदान कराया गया. वहीं, झारखंड में 81 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए दो चरणों में चुनाव कराया गया. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोटिंग हुई थी, जबकि दूसरे चरण में 20 नवंबर को बची 38 सीटों पर चुनाव संपन्न हुआ. चुनाव खत्म होने के बाद पोल एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं. पीपुल्स पल्स, मैट्रिज, P-Marq के एग्जिट पोल के अनुसार महाराष्ट्र में महायुति और MVA के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. वही बात करें झारखंड की, ज्यादातर पोल्स में NDA को बढ़त का अनुमान है.
महाराष्ट्र में मुख्य मुकाबला BJP की अगुवाई वाले महायुति और कांग्रेस के नेतृत्व वाले महा विकास अघाड़ी के बीच है.
वहीं, झारखंड में मुख्य मुकाबला NDA और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व में INDIA अलायंस के बीच मुकाबला है.
सर्वे एजेंसी: Axis My India
महायुति- 178-200
महाविकास अघाड़ी- 82-102
अन्य- 6-12
NDTV पोल ऑफ पोल्स में झारखंड विधानसभा चुनाव में बराबरी की टक्कर का अनुमान; INDIA गठबंधन से महज 1 सीट आगे NDA
NDTV पोल ऑफ पोल्स में महायुति की वापसी का अनुमान लगाया गया है. लेकिन दमदार महाविकास अघाड़ी के साथ मजबूत विपक्ष की भी बात इससे निकल कर सामने आ रही है. कुलमिलाकर महायुति को 150 और महाविकास अघाड़ी को 125 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
सर्वे एजेंसी: Electoral Edge
महाराष्ट्र
महायुति- 118
महाविकास अघाड़ी- 150
अन्य- 20
झारखंड
NDA- 32
INDIA- 42
OTHERS- 7
सर्वे एजेंसी: Poll Diary
महायुति- 122-186
महाविकास अघाड़ी- 69-121
अन्य- 10-27