महाराष्ट्र में एग्जिट पोल्स के अनुमानों में कड़ी सियासी टक्कर नजर आ रही है. लेकिन सभी पोल्स का निचोड़ देखें तो NDTV के पोल ऑफ पोल्स में महायुति को 150 सीटें मिलने का अनुमान है. मतलब मौजूदा सरकार की वापसी. वहीं महाविकास अघाड़ी के प्रदर्शन में भी सदन में मौजूदा संख्या के लिहाज से सुधार नजर आ रहा है. गठबंधन को 125 सीटें मिलने का अनुमान है. लेकिन ये अच्छा प्रदर्शन भी सरकार बनाने के आंकड़े से काफी दूर है. अन्य के खाते में 13 सीटें जाती नजर आ रही हैं.
लेकिन 25 सीटों के इस मार्जिन का सही अंदाजा लगाने के लिए पोल्स के ट्रेंड्स पर भी नजर डालनी होगी.
चाणक्य स्ट्रैटेजीज, मैट्रिज, टाइम्स नाऊ-JVC पोल डायरी और पीपल्स पल्स जैसे एग्जिट पोल्स में महायुति को बहुमत हासिल करते हुए दिखाया गया है. जबकि लोकशाही मराठी-रुद्रा और P MARQ के सर्वे में करीब की टक्कर बताई गई है, जहां मामला 2-11 सीटों का ही है. वहीं इलेक्टोरल एज और दैनिक भास्कर ने महाविकास अघाड़ी को ज्यादा सीटें दी हैं.
देखा जाए तो पोल डायरी और पीपल्स पल्स जैसे एग्जिट पोल्स में महायुति की जीत का मार्जिन काफी ज्यादा होने के चलते पोल ऑफ पोल्स में महायुति की सीटों की संख्या काफी बढ़ गई है.
महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच सीधा मुकाबला है. महायुति में BJP, शिवसेना और NCP (अजित पवार) शामिल हैं. जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, NCP (शरद पवार) और शिवसेना (UBT) का गठजोड़ है.
महायुति- 152-160
महाविकास अघाड़ी- 130-138
अन्य- 6-8
महायुति- 150-170
महाविकास अघाड़ी- 110-130
अन्य- 08-10
महायुति- 125-140
महाविकास अघाड़ी- 135-150
अन्य- 20-25
महायुति- 137-157
महाविकास अघाड़ी- 126-146
अन्य- 02-08
महायुति- 175-195
महाविकास अघाड़ी- 85-112
अन्य- 07-12
महायुति- 128-142
MVA-125-140
अन्य- 18-23
महायुति- 150-167
महाविकास अघाड़ी- 107-125
अन्य- 13-14
महायुति- 118
महाविकास अघाड़ी- 150
अन्य- 20
महायुति- 122-186
महाविकास अघाड़ी- 69-121
अन्य- 10-27
बीते चुनाव में महाराष्ट्र में BJP 105 सीटें जीतकर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. लेकिन शिवसेना ने कांग्रेस और NCP के साथ मिलकर सरकार बना ली थी. शिवसेना ने 56 सीटें जीती थीं. जबकि NCP 54 और कांग्रेस 44 सीटों पर जीती थी. अन्य के खाते में 29 सीटें गई थीं.
BJP को वोट परसेंटेज भी सबसे ज्यादा 26.1% रहा था. जबकि NCP का 16.9%, शिवसेना का 16.6% और कांग्रेस का वोट शेयर 16.1% रहा था.
लेकिन 2022 में शिवसेना में टूट के बाद महाविकास अघा़ड़ी की सरकार गिर गई थी और एकनाथ शिंदे BJP के समर्थन से मुख्यमंत्री बने थे. बाद में अजित पवार भी NCP में टूट के बाद सरकार में शामिल हो गए थे.
खैर, ये तो महज अनुमान है, जो कभी गलत, तो कभी सही होते हैं. हाल के चुनावों में तो एग्जिट पोल्स पर बड़े सवाल खड़े हुए हैं. जो भी हो, असली तस्वीर के लिए 23 नवंबर का इंतजार करना होगा.