ADVERTISEMENT

Parliament Session: धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में बोले PM- 'पेपर लीक करने वालों को छोड़ेंगे नहीं, मणिपुर में सामान्य हुआ जीवन'

Rajya Sabha में धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए PM ने किसान, गरीब, अर्थव्यवस्था, वंचित तबकों समेत तमाम जरूरी मुद्दों पर बात रखी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:05 PM IST, 03 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान चर्चा की. PM मोदी ने इस दौरान किसान, गरीब, अर्थव्यवस्था, वंचित तबकों समेत तमाम जरूरी मुद्दों पर बात रखी. PM ने मणिपुर हिंसा के साथ-साथ पेपरलीक जैसे ज्वलंत मुद्दों पर भी चर्चा की.

इस बीच राज्यसभा में प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान लगातार हंगामा जारी रहा. विपक्ष के सदस्य भाषण के दौरान नारेबाजी करते रहे. आखिरकार विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया.

गरीबी और अर्थव्यवस्था पर PM मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले 5 साल मूल सुविधाओं को बढ़ाने पर फोकस होंगे, आम लोगों को गरिमापूर्ण जीवन देना प्राथमिकता होगी. इस दौरान आम आदमी की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने पर जोर होगा.

PM ने कहा, 5 साल गरीबों को सामर्थ्य देकर गरीबी के खिलाफ लड़ाई के होंगे. जब भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा, तो इसका प्रभाव जीवन के हर क्षेत्र पर पड़ेगा

प्रधानमंत्री के मुताबिक 'आने वाले 5 साल में टियर-2 और टियर-3 शहर ग्रोथ का इंजन बनेंगे, पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर काम तेज होगा, बदलाव आएगा.'

कृषि पर PM

प्रधानमंत्री ने भाषण में कृषि और किसानों से जुड़ी अहम जानकारी साझा की, साथ ही सरकार की उपलब्धियों को भी गिनवाया. प्रधानमंत्री ने कहा-

  • किसान कल्याण हमारी सरकार के केंद्र में, हमने PM किसान सम्मान योजना चलाई

  • किसानों के लिए बीज से बाजार तक हर तरह की व्यवस्था मजबूत की. कर्ज के साथ फसल की ऊचित कीमत और बीमा उपलब्ध करवाया

  • MSP में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, खरीद के नए रिकॉर्ड बनाए, धान और गेहूं लगाने वाले किसानों को कांग्रेस सरकार की तुलना में ढाई गुना पैसा पहुंचाया.

  • किसानों को बीते 6 साल में तीन लाख करोड़ रुपये दे चुके हैं. फर्टिलाइजर पर 12 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी दी, जो आजाद भारत में सबसे ज्यादा है.

  • बड़े पैमाने पर अन्न भंडारण पर काम जारी है. फल और सब्जियों के भंडारण की दिशा में काम हो रहा है.

वंचित तबकों के विकास के लिए किया गया काम

प्रधानमंत्री ने कहा:

  • ट्रांसजेंडर वर्ग के लिए कानून बनाया, घूमंतू समुदाय कल्याण के लिए अलग विभाग बनाया

  • PVTG के लिए PM जन मन योजना के तहत 24,000 करोड़ रुपये आवंटित किए

  • विश्वकर्मा वर्ग के आधुनिकीकरण के लिए 13,000 करोड़ रुपये की योजनाएं चलाईं

  • PM स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को कर्ज उपलब्ध कराया

  • माइक्रो लेवल पर दिव्यांगों को सहूलियत पहुंचाने का काम किया गया. इसके लिए व्यवस्था को उनके अनुकूल बनाया गया.

3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य

प्रधानमंत्री ने महिला सशक्तिकरण में सरकार की प्रतिबद्धता को एक बार फिर दोहराया. उन्होंने कहा-

  • महिलाएं परिवार में निर्णय प्रक्रिया का हिस्सा बनीं, बीते 4 साल में सरकार की तरफ से बनाए घरों में ज्यादातर महिलाओं के नाम पर किए गए.

  • वीमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप में से 1 करोड़ बहनें लखपति दीदी हैं, हम 3 करोड़ दीदियों को लखपति बनाएंगे

  • हर नए सेक्टर में महिलाएं अगुवाई कर रही हैं, हमारी कोशिश है कि नई टेक्नोलॉजी का पहला अवसर महिलाओं को मिले. नमो ड्रोन योजना से महिलाओं को गांवों में पायलट दीदी के नाम से पहचान मिली.

कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

PM मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस OBC, SC-ST विरोधी है. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, और मौजूदा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कांग्रेस ने अपमान किया है. उन्होंने कहा:

  • कांग्रेस के लोग देश को गुमराह करते हैं. 1977 में संविधान की रक्षा का सबसे बड़ा समय था. उस दौरान देश ने एकजुट होकर इन्हें उखाड़कर फेंक दिया.

  • आपातकाल में करोड़ों लोगों को यातनाएं दी गईं. भारत के संविधान की बातें करने वालों से मैं पूछता हूं कि आपने 7 साल लोकसभा चलाई, सत्ता की मौज ली और लोगों पर जुल्म करते रहे. आप हमें संविधान सिखाते हो.

  • 38, 39 और 42वां संविधान संशोधन इन लोगों ने किया. 42वें संविधान संशोधन को लघु-संविधान कहा जाता है.

भ्रष्टाचार और पेपर लीक पर प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की भ्रष्टाचारियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति है. उन्होंने कहा, '- एजेंसियों को भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करने की पूरी छूट है.. हम कहीं भी हस्तक्षेप नहीं करते, कोई भ्रष्टाचारी बचकर नहीं जाएगा.'

उन्होंने आगे कहा, 'पेपरलीक करने वालों को सरकार नहीं छोड़ेगी, हमने कठोर कानून बनाया है. सख्त सजा के लिए लगातार एक्शन जारी है, हम पूरा सिस्टम मजबूत कर रहे हैं.'

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT