महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का सस्पेंस अब भी बना हुआ है. 11वें दिन भी नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हुआ हैं, हालांकि NDTV की अब तक की कई रिपोर्ट्स में देवेंद्र फडणवीस का नाम इस पद के लिए लगभग तय बताया जा रहा है. वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार के उपमुख्यमंत्री बनने की संभावना जताई जा रही है.
इस बीच NDA में शामिल RPI (अठावले) के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने एकनाथ शिंदे को लेकर बड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है मुख्यमंत्री का पद ना मिलने के चलते एकनाथ शिंदे नाराज हैं.
संसद के बाहर NDTV से बात करते हुए जब महायुति के मुख्यमंत्री घोषित करने में हो रही देरी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'BJP हाई कमांड ने एकनाथ शिंदे को साफ कर दिया है कि पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री पद नहीं देगी क्योंकि शिंदे जी को पहले ही ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री बनाया जा चुका है. BJP को लगता है कि मुख्यमंत्री BJP का होना चाहिए और उनके कैंडिडेट का नाम देवेंद्र फडणवीस है, हालांकि उन्होंने आधिकारिक तौर पर फिलहाल इसका ऐलान नहीं किया है.'
अठावले ने देवेंद्र फडणवीस का उदाहरण देते हुए कहा कि BJP के ज्यादा विधायक थे, इसके बावजूद देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री बनने के लिए राजी हुए थे. इसी तरह शिंदे को भी उपमुख्यमंत्री पद या महायुति में संयोजक की भूमिका स्वीकार कर लेनी चाहिए.
बता दें BJP की मंगलवार को बैठक होने वाली है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके बाद बुधवार को अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो सकती है. BJP पहले ही साफ कर चुकी है कि गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह होगा और इसकी तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं.
23 नवंबर को आए नतीजों में महायुति ने 230 सीटें जीती हैं. जबकि अकेले BJP ने ही 132 सीटें जीती हैं, वही शिवसेना ने 57 और NCP ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की है. NCP पहले ही मुख्यमंत्री पद के लिए अपना समर्थन BJP को दे चुकी है. ऐसी स्थिति में एकनाथ शिंदे के पास बहुत ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं हैं.