कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने बुधवार को विशेष सत्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लेटर लिखा. उन्होंने लिखा कि संसद के विशेष सत्र (Special Session) के लिए विपक्ष के साथ एजेंडा शेयर नहीं किया गया.
'मुझे ये ध्यान दिलाना है कि संसद का विशेष सत्र दूसरी राजनीतिक पार्टियों से चर्चा के बिना बुलाया गया है. हममें से किसी को भी इसका एजेंडा नहीं मालूम है. हमें सिर्फ इतना बताया गया है कि सभी पांच दिन सरकारी काम के लिए आवंटित किए गए हैं.सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई है, जिसमें आने वाले विशेष सत्र की रणनीति पर चर्चा की गई.
इसके बाद AICC हेडक्वार्टर में मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी जयराम रमेश ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी एजेंडा पर चर्चा नहीं की गई और ना ही सदन में होने वाले किसी कार्य को सूचीबद्ध किया गया.
जयराम रमेश ने कहा, 'हम चाहते हैं कि अगला सत्र कंस्ट्रक्टिव हो. I.N.D.I.A गठबंधन की पार्टियों के साथ हुई बैठक में यही तय किया गया है.
संसद में 18 सितंबर से विशेष सत्र बुलाया गया है, जो 22 सितंबर तक चलेगा. लोकसभा सचिवालय ने बताया कि 17वीं लोकसभा का 13वां सत्र 18 सितंबर से चालू होगा.'
आमतौर पर संसद के तीन सत्र- बजट सत्र, मॉनसून सत्र और शीतकालीन सत्र होते हैं. विशेष स्थितियों में संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने का प्रावधान होता है.