Chhattisgarh And Mizoram Elections Voting: आज से इस साल होने वाले 5 विधानसभा चुनावों की शुरुआत हो गई है. चुनाव आयोग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक 70.87% मतदान हुआ है. हालांकि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. वहीं, अगर मिजोरम की बात करें तो 5 बजे तक 75.80% वोटिंग हुई है.
बता दें छत्तीसगढ़, मिजोरम के साथ-साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में हुई वोटिंग की काउंटिंग 3 दिसंबर को की जाएगी.
छत्तीसगढ़ में कुल 90 सीटें हैं, जिनमें से आज 20 सीटों पर वोटिंग हो रही है. दूसरे चरण में बची हुई 70 सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग होगी.
पहले चरण में 223 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके लिए करीब 40.79 लाख वोटर्स वोटिंग करेंगे. कुल मिलाकर 5,304 पोलिंग बूथ पर मतदान हो रहा है.
पहले चरण में जिन 20 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से 12 नक्सल प्रभावित इलाकों में हैं. इलेक्शन कमीशन ने कुल मिलाकर 25,000 मतदान अधिकारियों और 60,000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है.
छत्तीसगढ़ में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और BJP के बीच है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस का 2018 का प्रदर्शन दोहराने की कोशिश में हैं, जबकि राज्य में 15 साल शासन कर चुकी BJP वापस सत्ता में आने की कोशिश कर रही है.
आज 1,276 पोलिंग स्टेशंस पर 8.57 लाख वोटर्स 174 प्रत्याशियों की किस्मत पर फैसला करेंगे. 40 सीटों के लिए ये वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगी.
यहां मुख्य मुकाबला सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट, जोराम पीपल्स मूवमेंट और कांग्रेस के बीच है, जिन्होंने सभी 40 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. जबकि BJP ने 23 सीटों पर अपने कैंडिडेट खड़े किए हैं. आम आदमी पार्टी भी 4 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रही है. 27 निर्दलीय भी मैदान में हैं.
PTI के मुताबिक राज्य में 3,000 पुलिसकर्मियों के साथ-साथ CAPF भी तैनात हैं. असम, मणिपुर और त्रिपुरा के साथ राज्य की सीमा को भी मतदान के लिए सील कर दिया गया है.