ADVERTISEMENT

UP By-Election Results 2024: UP में BJP की जीत, अखिलेश के PDA गणित पर भारी पड़े योगी आदित्यनाथ

BJP इस उपचुनाव में SP से सीधे तौर पर कटेहरी और कुंदरकी सीट छीनने में सफल हो गई.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:48 PM IST, 23 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बड़ा उलटफेर हो गया है. पहले BJP और RLD 7 सीटों पर आगे थी. कुछ देर बाद अखिलेश यादव 4 सीटों पर आगे हो गई थी. लेकिन फिर SP 3 पर आ गई. काफी देर तक SP सिर्फ दो सीटों पर आगे रही. इसके बाद काफी देर तक सिर्फ करहल सीट पर आगे रही. लेकिन अभी तक SP दो सीटों पर ही जीत पाई.

BJP इस उपचुनाव में SP से सीधे तौर पर कटेहरी और कुंदरकी सीट छीनने में सफल हो गई.

पिछले विधानसभा चुनाव (2022) में सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीट पर SP ने जीत हासिल की थी, जबकि BJP ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर सीट पर कब्जा जमाया था. मीरापुर सीट राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के पास थी, जो अब BJP की सहयोगी है.

UP उपचुनाव में सीधा मुकाबला BJP और समाजवादी पार्टी के बीच था. SP ने कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी. इस उपचुनाव में BJP ने 8 और उसकी सहयोगी RLD एक सीट पर चुनाव लड़ा. वहीं, SP, कांग्रेस के समर्थन से सभी नौ सीटों पर मैदान में उतरी. BSP भी सभी नौ सीटों पर लड़ी, लेकिन उसका खाता भी नहीं खुला.

उपचुनाव रिजल्ट

  • गाजियाबाद -BJP -संजीव शर्मा

  • करहल-SP-तेज प्रताप सिंह

  • कटेहरी-BJP-धर्मराज निषाद

  • खैर (SC)-BJP-सुरेंद्र दिलेर

  • कुंदरकी-BJP-रामवीर सिंह

  • मझवां-BJP-शुचिस्मिता मौर्य

  • मीरापुर-RLD-मिथलेश पाल

  • फूलपुर-BJP-दीपक पटेल

  • सीसामऊ-SP-नसीम सोलंकी

अखिलेश बोले- अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है

SP प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने X अकाउंट पर लिखा कि ‘इलेक्शन’ को ‘करप्शन’ का पर्याय बनाने वालों के हथकंडे तस्वीरों में कैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं दुनिया से लेकर देश और उत्तर प्रदेश ने इस उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा. असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं. अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है… बांधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और PDA का करो उद्घोष ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे!’

उपचुनाव के नतीजों पर CM योगी की प्रतिक्रिया

उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर CM योगी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में BJP-NDA की विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT