पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों अगले महीने हरियाणा विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. फोगाट और पूनिया ने आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की, जिसके बाद उनके चुनाव लड़ने की खबर पर मुहर लग गई है.
फोगाट के जुलाना विधानसभा सीट से मैदान में उतरने की उम्मीद है. इस सीट पर मौजूदा समय में जननायक जनता पार्टी के अमरजीत ढांडा विधायक हैं. पूनिया की सीट को लेकर अभी पुष्टि नहीं आई है.
दोनों पहलवानों ने BJP सांसद और पूर्व फेजरेशन चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन की अगुवाई की थी. वो उस समय BJP के सांसद भी थे. उन पर यौन उत्पीड़न और डराने-धमकाने का आरोप भी है.
वो उस समय BJP के सांसद भी थे. लेकिन उन्हें उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से टिकट नहीं दी गई थी. भारतीय जनता पार्टी ने उनकी जगह उनके बेटे करण भूषण सिंह को मैदान में उतारा था, जिन्हें चुनाव में जीत हासिल हुई.
कांग्रेस को उम्मीद है कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को शामिल करने से राज्य में वोटरों के बीच उसकी अपील मजबूत होगी. राज्य में साल 2014 से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. फोगाट का हरियाणा के किसानों से कनेक्ट है. लाखों किसान अभी भी BJP के खिलाफ MSP के लिए कानूनी गारंटी जैसे मामलों पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.
पिछले हफ्ते फोगाट हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर मौजूद शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन की जगह पर पहुंचीं थीं. वहां उन्होंने खुद को किसानों की बेटी कहा था. उन्होंने कहा था कि वो ईश्वर से प्रार्थना करती हैं कि किसानों को इंसाफ मिले.