US प्रेसिडेंट-इलेक्ट डॉनल्ड ट्रंप ने गुरुवार को बड़ी घोषणा में अपनी कैंपेन मैनेज सुसी वाइल्स को व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ बनाने का फैसला किया है. वे अमेरिकी इतिहास में इस पद पर नियुक्ति पाने वाली पहली महिला होंगी.
अपनी जीत के 2 दिन बाद ये घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा, 'सुसी वाइल्स ने मुझे अमेरिकी इतिहास की सबसे महान राजनीतिक जीत में से एक हासिल करने में मदद की. वे मेरे 2016 और 2020 के कैंपेन का भी अहम हिस्सा थीं. वे स्मार्ट, इनोवेटिव हैं, उनका सभी लोग सम्मान करते हैं, उनकी प्रशंसा करते हैं. अमेरिकी इतिहास में पहली चीफ ऑफ स्टाफ के तौर पर सुसी की नियुक्ति सम्मान की बात है.'
बता दें वाइल्स और उनके साथी कैंपेन मैनेजर क्रिस लासिविटा को ट्रंप के सफल अभियान का बड़ा श्रेय दिया जा रहा है. ट्रंप ने बुधवार को अपनी विक्टरी स्पीच में भी वाइल्स की तारीफ की थी.
अमेरिका के वाइस प्रेसिडेंट-इलेक्ट JD वांस ने भी सुसी की नियुक्ति को शानदार खबर बताया और कहा कि वे कैंपेन के दौरान ट्रंप का बड़ा एसेट थीं. उन्होंने कहा, 'वे व्हाइट हाउस के लिए बड़ा एसेट रहेंगे. वे एक शानदार व्यक्ति हैं.'
14 मई 1957 को जन्मी सुसी वाइल्स मशहूर स्पोर्ट्सकास्टर और फुटबॉल प्लेयर पैट सम्मेराल की बेटी हैं. वे फ्लोरिडा में रहती हैं और उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1980 में रोनाल्ड रीगन के प्रेसिडेंशियल कैंपेन से की थी.
अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने रिपब्लिकन US रिप्रेजेंटेटिव जैक केंप और टिल्ली फॉउलर के साथ काम किया था. उन्होंने 2018 में फ्लोरिडा के रिपब्लिकन गवर्नर रॉन डिसैंटिस को भी कैंपेन में मदद की थी.