ADVERTISEMENT

अमेरिकी नौकरशाही को दुरुस्त करेंगे मस्क और रामास्वामी; क्या है DOGE का मैंडेट?

मुझे ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एलन मस्क, अमेरिकी देशभक्त विवेक रामास्वामी के साथ काम करते हुए DOGE का नेतृत्व करेंगे: ट्रंप
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:31 PM IST, 13 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मशहूर उद्यमी एलन मस्क और तेज तर्रार रिपब्लिकन नेता विवेक रामास्वामी ट्रंप सरकार में एक नए विभाग की कमान संभालेंगे. दरअसल ट्रंप ने अपने आने वाले कार्यकाल के लिए 'डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE)' के गठन का ऐलान किया है.

इसके संकेत उन्होंने चुनावी प्रचार के दौरान भी दिए थे. इस विभाग का काम सरकारी कामकाज में कुशलता को बढ़ाने और सरकार को सलाह देने का होगा.

ट्रंप ने एक पोस्ट में कहा, 'मुझे ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एलन मस्क, अमेरिकी देशभक्त विवेक रामास्वामी के साथ काम करते हुए DOGE का नेतृत्व करेंगे.

मस्क ने डॉनल्ड ट्रंप का पूरे चुनाव में भरपूर साथ दिया था. वे पेंसिल्वेनिया की दूसरी रैली में उनके साथ मंच पर भी दिखाई दिए थे.

क्या काम करेगा DOGE?

DOGE डॉनल्‍ड ट्रंप के आने वाले कार्यकाल में सरकारी फिजूलखर्ची को कम करने और सरकार की कार्यकुशलता को बढ़ाने की दिशा में काम करेगा. इसके तहत नौकरशाही और सिस्टम की दिक्कतों को पहचान कर उन्हें दूर किया जाएगा.

ट्रंप का मानना है कि ये कदम उनकी 'सेव अमेरिका' मुहिम का हिस्सा है और लंबे वक्त से रिपब्लिकन पार्टी के नेता इसकी मांग कर रहे थे. इस विभाग को सलाहकार की भूमिका में रखा गया है.

ट्रंप ने इस कवायद की तुलना मशहूर मैनहट्टन प्रोजेक्ट से तक कर दी. उन्होंने कहा कि ये आज का 'मैनहट्टन प्रोजेक्ट' साबित हो सकता है. मैनहट्टन प्रोजेक्ट वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान पहले परमाणु हथियार बनाने के लिए ब्रिटेन, कनाडा और अन्य मित्र देशों के साथ अमेरिका के नेतृत्व में चलाया गया एक रिसोर्स एंड डेवलपमेंट प्रोग्राम था. इसी प्रोग्राम के तहत पहला परमाणु बम बनाया गया था.

डॉनल्‍ड ट्रंप ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेट कमला हैरिस को हराकर व्हाइट हाउस में शानदार वापसी की है. वे जनवरी में शपथ लेंगे.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT