हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया है. इजरायली सेना ने शनिवार को कहा कि उसने शुक्रवार को बेरूत में एक हमले में हिज्बुल्ला आतंकवादी समूह के नेता हसन नसरल्ला (Hassan Nasrallah) को मार गिराया है.
सेना ने कहा कि उसने एक सटीक हवाई हमला किया, जब हिज्बुल्ला नेतृत्व ने बेरूत के दक्षिण में दहियेह (Dahiyeh) में अपने मुख्यालय पर मुलाकात कर रहा था.
इजरायली सेना ने कहा कि हिज्बुल्ला के दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कार्की (Ali Karki) और कई सारे हिज्बुल्ला कमांडर भी हमले में मारे गए है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को हुए हमलों में छह लोग मारे गए और 91 घायल हो गए है. नसरल्लाह ने तीन दशकों से अधिक समय तक हिज्बुल्लाह का नेतृत्व किया है. हिज्बुल्ला की ओर से अब तक कोई टिप्पणी नहीं आई है.
इजरायल ने शनिवार को हिज्बुल्लाह के खिलाफ काफी हवाई हमलों किए, क्योंकि हिज्बुल्लाह ने इजरायल की ओर दर्जनों रॉकेट लॉन्च किए थे.
शनिवार की सुबह, इजरायली सेना ने दक्षिणी बेरूत और पूर्वी लेबनान की बेका घाटी में कई हमले किए. हिज्बुल्लाह ने उत्तरी और मध्य इजरायल और इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में दर्जनों प्रोजेक्टाइल लॉन्च किए गए.
बेरूत के दक्षिण में, धुआं उठ रहा था और भारी इजरायली हवाई हमलों से रात भर क्षेत्र में तबाही के बाद सड़कें खाली हो गई थीं. राजधानी के ऊपर पहाड़ों की ओर जाने वाली सड़कों पर, सैकड़ों लोगों को पैदल जाते देखा जा रहे थे, बच्चों और जो कुछ भी समान वे ले जा सकते थे.
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को हिज्बुल्ला के खिलाफ हमलों में कम से कम छह लोग मारे गए और 91 घायल हो गए. लेबनान की राजधानी में पिछले एक साल में हुआ ये सबसे बड़ा धमाका है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, लेबनान में सप्ताह के दौरान कम से कम 720 लोग मारे गए हैं.