इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह पर बड़ा हमला किया है. लेबनान पर इजरायल के हवाई हमलों में सोमवार को 35 बच्चों सहित कम से कम 492 लोग मारे गए हैं. दरअसल हमास (Hamas) और अन्य फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर को इजरायल (Israel) पर हमला शुरू किया. इजरायल पर हुए हमले में हिजबुल्ला (Hezbollah) और अन्य ईरान समर्थित ग्रुप शामिल थे. अब इजरायली सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह पर जवाबी कार्रवाई की है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ये गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से सीमा पार हिंसा का सबसे घातक दिन था. इसके साथ ही अरब राज्यों ने इजरायल की कड़ी निंदा की है. इजरायल ने कहा कि उसने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में लगभग 1,600 साइटों पर हमला करते हुए हिजबुल्ला आतंकवादियों की "बड़ी संख्या" को मार डाला, जिसमें बेरूत में "स्ट्राइक" भी शामिल थी. जिसे इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने "ऑपरेशन नॉर्दर्न एरो" कहा.
इजरायली रक्षा बलों ने हिजबुल्लाह के दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कराकी को निशाना बनाकर बेरूत में हवाई हमला किया. हिजबुल्ला ने कहा कि उसका तीसरा कमांडर अली कराके (Ali Karake) जीवित है और एक सूत्र ने कहा कि राजधानी में हमला उन्हे निशाना बनाकर किया गया था, और अब उन्हे सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है.सरकारी मीडिया ने पूर्वी लेबनान में नए हमलों की खबर दी है जबकि हिजबुल्ला ने कहा कि उसने इजराइल में पांच स्थलों को निशाना बनाया. इजरायल के तटीय शहर हाइफा में हवाई हमले के सायरन बजने पर लोग छिपने के लिए भागते नजर आए.
ग्लोबल पावर्स ने इजरायल और हिजबुल्ला से चौतरफा युद्ध से पीछे हटने का आग्रह किया है. फ्रांस और इजिप्ट ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) से हस्तक्षेप करने का आह्वान किया है. जबकि इराक ने न्यूयॉर्क में UN जनरल असेंबली के मौके पर अरब राज्यों की तत्काल बैठक का अनुरोध किया है.
इजरायली सेना प्रमुख हर्जी हलेवी ने कहा कि हमलों ने हिजबुल्ला द्वारा दो दशकों से बनाए जा रहे लड़ाकू बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है. इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने सोमवार को अभियान में एक महत्वपूर्ण शिखर कहा. उन्होंने कहा, "हिजबुल्ला की स्थापना के बाद से ये उसके लिए सबसे कठिन सप्ताह है- परिणाम खुद बोलते हैं. इस हमले में कई आतंकवादी घायल हो गए है.