ADVERTISEMENT

PM Modi Russia Visit: रूसी सेना में कार्यरत भारतीय स्‍वदेश लौटेंगे, PM मोदी के प्रस्‍ताव पर पुतिन ने भरी हामी

PM Narendra Modi-Vladimir Putin Meet in Russia: अनौपचारिक बातचीत में PM मोदी ने भारतीयों की वापसी का प्रस्‍ताव रखा, जिसे राष्‍ट्रपति पुतिन ने मान लिया.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:42 AM IST, 09 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

PM Modi Russia Visit: साल 2019 के बाद पहली बार रूस दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादीमिर पुतिन (Vladimir Putin) से अनौपचारिक मुलाकात में ही एक बात मनवा ली. इससे रूसी सेना में काम कर रहे भारतीयों की स्‍वदेश वापसी का रास्‍ता साफ हो गया है.

राष्‍ट्रपति पुतिन के घर पर हुई बातचीत के दौरान PM मोदी ने रूस की सेना में काम कर रहे भारतीयों का मुद्दा उठाया. दोनों देशों के बीच होने वाली शिखर वार्ता से पहले पुतिन ने उन्‍हें अपने घर चाय पर बुलाया था. इस दौरान अनौपचारिक बातचीत में PM मोदी ने भारतीयों की वापसी का प्रस्‍ताव रखा, जिसे राष्‍ट्रपति पुतिन ने मान लिया. अब रूस की सेना में काम कर रहे भारतीय, भारत लौटेंगे.

भारत-रूस शिखर वार्ता

प्रधानमंत्री मोदी मॉस्को में राष्ट्रपति पुतिन के साथ 22वां भारत-रूस वार्षिक शिखर बैठक करेंगे. करीब 5 साल में ये PM मोदी की पहली रूस यात्रा है. पिछली बार वह 2019 में रूस की यात्रा पर गए थे.

पुतिन ने PM मोदी को दी बधाई

राष्‍ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने की बधाई भी दी. पुतिन ने अपने घर पर गर्मजोशी से प्रधानमंत्री मोदी का स्‍वागत किया. पुतिन ने PM मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने की बधाई देते हुए कहा कि ये PM के तौर पर आपके कई सालों के काम का नतीजा है. दोनों नेताओं के बीच चाय पर हुई मुलाकात के बीच कई मुद्दों पर अनऔपचारिक बातचीत हुई.

पुतिन की PM मोदी की प्रशंसा

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी आवास पर चाय के दौरान PM मोदी ने देश में हुए हालिया चुनावों को याद करते हुए कहा कि भारत के लोगों ने उन्हें मातृभूमि की सेवा करने का मौका दिया है. इस पर, पुतिन ने कहा, 'आपने अपना पूरा जीवन भारतीय लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया है और वे इसे महसूस कर सकते हैं.' इस पर मोदी मुस्कुराते हुए बोले- 'आप सही कह रहे हैं, मेरा देश और इसकी जनता ही मेरे लिए सबकुछ है.'

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT