मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने फोन पर बातचीत की. इस बातचीत में पुतिन ने यूक्रेन के साथ जारी जंग को सुलझाने के तरीकों पर भी चर्चा की. भारत ने भी शांति की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया.
PM मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'आज राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत हुई. दोनों देशों की स्पेशल और प्रिवलेज्ड स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को आगे और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा हुई. रूस-यूक्रेन विवाद और हाल में मेरी यूक्रेन यात्रा से हासिल जानकारी पर विमर्श किया. विवाद के जल्द निपटारे, शांतिपूर्ण और स्थायी हल के लिए हमने भारत की मजबूत प्रतिबद्धता को दोहराया है.'
भारत सरकार की तरफ से जारी स्टेटमेंट के मुताबिक, 'PM मोदी पिछले महीने 22वें भारत-रूस द्विपक्षीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस गए थे. उन्होंने आज की बातचीत में उस सफल यात्रा को भी याद किया. दोनों नेताओं ने कई द्विपक्षीय मु्ददों पर अपनी प्रगति का रिव्यू किया. साथ ही आपसी हितों वाले कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विमर्श किया.'
वहीं भारत मे रूसी दूतावास ने टेलीग्राम पर एक मैसेज शेयर करते हुए कहा,' व्लादिमीर पुतिन ने कीव और उसके पश्चिमी संरक्षकों की विनाशकारी नीतियों पर अपना विश्लेषण साझा किया और विवाद को सुलझाने के रूस के तौर-तरीकों के बारे में बताया.'
रूसी दूतावास ने आगे कहा, 'BRICS में दोनों देश जिस तरीके से काम कर रहे हैं, उस पर दोनों नेताओं ने संतोष जताया. PM नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2024 में कजान समिट में हिस्सा लेने की फिर से पुष्टि की है, जो रूस की BRICS अध्यक्षता में होनी है.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 अगस्त को यूक्रेन की यात्रा की थी, ये किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा यूक्रेन की पहली यात्रा थी. तब भी प्रधानमंत्री ने बातचीत और कूटनीति के जरिए विवाद को खत्म करने की जरूरत पर जोर दिया था.