प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मतलब शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका रवाना हो गए हैं. इस दौरे में प्रधानमंत्री क्वाड समिट और 'समिट ऑफ द फ्यूचर' में हिस्सा लेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय और दिग्गज टेक कंपनियों के CEO’s से भी मुलाकात करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे का शेड्यूल
पहले दिन (21 सितंबर) को QUAD समिट में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी डेलावेयर पहुंचेंगे. QUAD समिट के दौरान ही द्विपक्षीय बैठकें भी होंगी.
22 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क में प्रवासी भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे.
23 सितंबर को प्रधानमंत्री UNGA 'समिट ऑफ द फ्यूचर' में शामिल होंगे.
पहला दिन- शनिवार (अमेरिका समयानुसार)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका समयानुसार शनिवार सुबह करीब 10 बजे के आसपास डेलावेयर पहुंचेंगे. वे फिलाडेल्फिया में लैंड करेंगे और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के होमटाउन जाएंगे. जहां दोनों के बीच भारत- अमरिका के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा होगी.
इस द्विपक्षीय चर्चा के बाद प्रधानमंत्री क्वाड समिट में हिस्सा लेंगे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ उनकी चर्चा होगी.
दूसरा दिन
दूसरे दिन PM मोदी न्यूयॉर्क में प्रवासी भारतीय समुदाय को संबेधित करेंगे. जिसके बाद वे दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों के CEOs से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में गूगल, Adobe, IBM, मॉडर्ना, AMD, और NVIDIA और अन्य कंपनियों के CEOs शामिल हो सकते हैं.
तीसरा दिन
अपने दौरे के तीसरे और आखिरी दिन प्रधानमंत्री न्यूयॉर्क में UNGA समिट ऑफ द फ्यूचर को संबोधित करेंगे. इस समिट का विषय 'Multilateral Solutions For A Better Tomorrow’ तय हुआ है.
इस दौरे पर रवाना होने से पहले PM मोदी ने कहा, ‘मैं क्वाड समिट के लिए अपने सहयोगियों- राष्ट्रपति बाइडेन, प्रधानमंत्री अल्बानीज और PM किशिदा के साथ शामिल होने के लिए उत्सुक हूं. ये मंच इंडो-पैसिफिक रीजन में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए काम करने वाले, समान विचारधारा वाले देशों के एक प्रमुख ग्रुप के रूप में उभरा है.’
प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता से भारत-अमेरिका की साझेदारी को और गहरा करने के लिए नए रास्ते तलाशने का मौका मिलेगा.