रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम की अपनी नाकाम कोशिशों से अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पहले ही नाराज थे, अब रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने वो करना शुरू कर दिया है, जिससे ट्रंप बुरी तरह झल्ला गए हैं. ट्रंप ने पुतिन को पागल करार देते हुए कहा कि वो यूक्रेन का सिर्फ एक टुकड़ा नहीं चाहते हैं, बल्कि पूरे यूक्रेन पर ही कब्जा करना चाहते हैं, जैसा कि मैं पहले से कहता आया हूं. अगर वो ऐसा करते हैं तो ये रूस की बर्बादी का कारण बनेगा.
पुतिन ने लगातार दूसरे दिन यूक्रेन पर मिसाइल और रॉकेट्स से हमले किए हैं, जिसके बाद ट्रंप ने कहा कि वो रूस पर नए प्रतिबंध लगाने की सोच रहे हैं. अपने विमान एयर फोर्स वन से न्यू जर्सी के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने पत्रकारों से कहा जो कुछ भी पुतिन कर रहे हैं उससे मैं खुश नहीं हूं, वो कई लोगों को मार रहे हैं, मुझे नहीं पता पुतिन को क्या हो गया है. मैं उन्हें बहुत लंबे समय से जानता हूं, उनके साथ रहा हूं, लेकिन वो शहरों में रॉकेट्स से हमले कर रहे हैं, लोगों को मार रहे हैं, ये बात मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है'.
रविवार को बाद में एक ट्रुथ सोशल पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि पुतिन 'बिल्कुल पागल हो गए हैं!' ट्रंप ने वॉशिंगटन लौटने के बाद कहा 'मैंने हमेशा कहा है कि वो यूक्रेन का सिर्फ एक टुकड़ा नहीं, बल्कि पूरा यूक्रेन चाहते हैं, और शायद यह सही साबित हो रहा है, लेकिन अगर वो ऐसा करते हैं, तो इससे रूस का पतन हो जाएगा!'.
इस महीने की शुरुआत में प्रतिबंधों के जरिए पुतिन पर दबाव बढ़ाने के विचार को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित वो नहीं दिखे, अब ऐसा माना जा रहा है कि रूस के तेल व्यापार या तेल कंपनी रोसनेफ्ट को निशाना बनाकर नए प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.
यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि रात भर रूसी हवाई हमलों में कम से कम 12 लोग मारे गए, जिसके बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने और अधिक प्रतिबंध लगाने की अपनी मांग को दोहराया. ये हमले रूस और यूक्रेन के बीच कैदियों की अदला-बदली के तीसरे दिन के साथ हुए.
ट्रंप ने एयरपोर्ट पर ही संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बार-बार कहा 'पुतिन को क्या हो गया है'. उन्होंने कहा, 'हम बातचीत कर रहे हैं और वो कीव और अन्य शहरों में रॉकेट दाग रहे हैं, मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं है'.
ट्रंप ने युद्ध के लिए पुतिन और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ-साथ जेलेंस्की को भी दोषी ठहराया.
उन्होंने ट्रुथ सोशल पोस्ट में कहा, 'राष्ट्रपति जेलेंस्की जिस तरह से बात कर रहे हैं, उससे वे अपने देश का कोई भला नहीं कर रहे हैं'. 'उनके मुंह से निकली हर बात समस्या पैदा करती है, मुझे यह पसंद नहीं है और बेहतर होगा कि इसे रोका जाए'.