ADVERTISEMENT

UK New PM Keir Starmer: गरीबी और मुफलिसी के बीच पले-बढ़े, वकील बने तो बांटा लोगों का दर्द! ऐसे हैं ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री

Keir Starmer Profile: लेबर पार्टी के मुताबिक, स्‍टार्मर का पूरा पेशेवर जीवन जरूरतमंद लोगों के लिए समर्पित रहा है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:19 PM IST, 05 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

UK's New PM Keir Starmer Biography: ब्रिटेन आम चुनाव में लेबर पार्टी की जीत के बाद कीर स्‍टार्मर (Keir Starmer) नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. इसके साथ ही कंजर्वेटिव पार्टी के 14 साल का शासन खत्म हो गया है. ऋषि सुनक ने अपनी सीट तो बचा ली है, लेकिन पार्टी को बुरी हार से नहीं बचा सके.

पिछले कई वर्षों से चली आ रही अस्थिरता, आर्थिक चुनौतियों और अंदरूनी संघर्ष से जूझ रहे ब्रिटेन के वोटर्स ने इस बार सरकार बदलने का इरादा बना लिया था और जनादेश से ये बात साबित भी हो गई. ब्रिटेन में अब 'स्‍टार्मर युग' की शुरुआत हो रही है.

कौन हैं कीर स्टार्मर?

2 सितंबर, 1962 को एक सामान्‍य मजदूर परिवार में जन्‍मे कीर स्‍टार्मर पेशे से वकील हैं. अपने लीडर के बारे में लेबर पार्टी का कहना है कि स्‍टार्मर का पूरा पेशेवर जीवन जरूरतमंद लोगों के लिए समर्पित रहा है. ब्रिटेन की संसद में वो साल 2020 से प्रतिपक्ष के नेता रहे हैं. 2015 से 2024 के बीच वो होलबोर्न और सैंट पैनक्रास से सांसद भी चुने गए. वकालत के पेशे में स्टार्मर 2008 से 2013 तक सरकारी अभियोजन के निदेशक भी रहे हैं.

संघर्ष भरा रहा शुरुआती जीवन

कीर स्‍टार्मर का शुरुआती जीवन संघर्ष भरा रहा है. साल 1962 में सरे के एक मजदूर परिवार में स्‍टार्मर का जन्‍म हुआ था. उनकी परवरिश काफी कठिनाइयों में हुई. स्टार्मर पूर्वी इंग्लैंड के सरी में ऑक्सटेड नामक एक छोटे शहर में पले-बढ़े हैं. उनके पिता एक कारखाने में टूल-मेकर थे और मां अस्पताल में नर्स थीं. मां को एक दुर्लभ और गंभीर बीमारी होने के चलते, स्टार्मर का बचपन काफी परेशानियों के बीच गुजरा. पिता से उनकी बनती नहीं थी.

कीर के नाम कई उपलब्धियां

संघर्षों के बीच स्‍टार्मर ने अपनी पढ़ाई जारी रखी और 1985 में लीड्स यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएट हुए. वो यूनिवर्सिटी तक पहुंचने वाले परिवार के पहले सदस्‍य थे.

वकील बनने के बाद स्टार्मर ने काफी समय तक गरीबों को मुफ्त कानूनी सलाह दी और कई बड़े मामलों की पैरवी की.

मानवाधिकारों से जुड़े मामलों में विशेषज्ञता रखने वाले स्टार्मर ने उत्तरी आयरलैंड पुलिसिंग बोर्ड के मानवाधिकार सलाहकार के रूप में भी काम किया.

स्टार्मर को 2002 में क्वीन्स काउंसिल नियुक्त किया गया. वहीं, 2014 में उन्हें 'नाइट कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द बाथ' नियुक्त किया गया.

राजनीति में कैसा रहा सफर?

राजनीति में स्टार्मर का प्रवेश हालांकि देर से हुआ. वो एक कुशल वकील हैं और उनकी इसी प्रतिष्‍ठा का उनके राजनीतिक जीवन में फायदा मिला. वो लेबर पार्टी के पूर्व लीडर जेरेमी कॉर्बिन के अंडर ब्रेक्सिट सचिव के रूप में काम कर चुके हैं.

स्टार्मर पहली बार 2015 में 52 साल की उम्र में वो होलबोर्न और सेंट पैनक्रास के लिए संसद सदस्य के रूप में चुने गए.

वे एक साल तक ब्रिटेन की शैडो कैबिनेट में वे आव्रजन मंत्री थे. इसके अलावा स्टार्मर 2016 से 2020 तक यूरोपीय संघ (EU) से बाहर निकलने के लिए शैडो राज्य सचिव भी थे.

स्टार्मर को लेबर पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया, लेकिन उनकी पार्टी को 8 दशक की सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी थी. हालांकि अब एक बार फिर उन्‍होंने खुद को साबित कर दिखाया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT