US Presidential Elections Results 2024 LIVE Updates: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों का परिणाम साफ हो गया है. रिपब्लिकन पार्टी के डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे. ट्रंप अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं, जो एक कार्यकाल के बाद अगले के लिए हारकर, तीसरे चुनाव में फिर से जीते हैं.
ट्रंप की पार्टी ने 270 का जादुई आंकड़ा हासिल कर लिया है, जिससे उनका ओवल ऑफिस में जाना तय है.
दूसरी तरफ डेमोक्रैटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने अभी तक 214 सीटें ही जीच पाई हैं. जिससे डॉनल्ड ट्रंप का रास्ता साफ हो गया है.
गौतम अदाणी ने ट्रंप को बधाई देते कहा,
'यदि इस धरती पर कोई एक व्यक्ति जो अटूट दृढ़ता, धैर्य, दृढ़ संकल्प और अपने भरोसे के प्रति सच्चे साहस का प्रतीक है, तो वे डॉनल्ड ट्रंप हैं. ये देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिका का लोकतंत्र किस तरह अपने लोगों को सशक्त बनाता है और अपने संस्थापकों के सिद्धांतों को कायम रखता है. 47वें निर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई डॉनल्ड ट्रंप.'
डॉनल्ड ट्रंप को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जीत की बधाई नहीं देंगे. क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा, 'हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हम एक ऐसे देश के बारे में बात कर रहे हैं जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हमारे खिलाफ युद्ध में शामिल है.'
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने डॉनल्ड ट्रंप को बधाई देते हुए X पर पोस्ट किया, 'प्रिय डॉनल्ड और मेलानिया ट्रम्प, इतिहास की सबसे बड़ी वापसी पर बधाई! व्हाइट हाउस में आपकी ऐतिहासिक वापसी अमेरिका के लिए एक नई शुरुआत है. इजरायल और अमेरिका के बीच बढ़िया गठजोड़ के लिए एक प्रतिबद्धता प्रदान करती है. ये बहुत बड़ी जीत है!'
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है.
PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, 'मेरे मित्र डॉनल्ड ट्रंप को चुनाव में उनकी ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई. जैसा कि आपने पिछले कार्यकाल में सफलताओं को आगे बढ़ाया है, वैसे ही मैं भारत-अमेरिका के बीच व्यापक ग्लोबल और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए आपसी सहयोग के नवीकरण के लिए उत्सुक हूं. आइए, मिलकर अपने नागरिकों की भलाई के लिए और ग्लोबल शांति, स्थिरता और समृद्धि बढ़ाने के लिए काम करें.'