Google अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने वाला है. जो जुड़ा है सर्च ऑप्शन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल से. यानी आप अगर अब छुट्टी पर बाहर घूमने जा रहे हैं तो टिकट बुकिंग से लेकर खाने पीने, रुकने की जगह AI आपके लिए सर्च करेगा. आपको कुछ भी गूगल करने की जरूरत नहीं होगी. बजट के अनुसार सभी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी. यानी Google के इस AI सर्च से आपकी जिंदगी बदलने वाली है.
Google के इस AI मोड से सर्चिंग करने का अनुभव बदल जाएगा. रियल टाइम जानकारी के साथ गूगल अब और स्मार्ट बन गया है. गूगल ने बताया है कि इस मोड के इस्तेमाल से यूजर्स टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स की वो सभी कमियों को दूर कर सकते हैं, जो अभी परेशान कर रहीं हैं. इस मोड से खरीदारी करने का एक नया अनुभव मिलेगा. जिसके लिए कंपनी एक नए टूल पर भी काम कर रही है.
मान लीजिए, अगर आप किसी प्रोडक्ट के बारे में सर्च कर रहे हैं तो रियल टाइम में आपको उस प्रोडक्ट के फोटो से प्राइस, ऑफर, शिपिंग डिटेल्स सभी की जानकारी मिल जाएगी. वहीं लोकल मार्केट में भी रेस्तरां, सैलून, स्टोर के टाइमिंग, रेटिंग जैसी जानकारी ले सकते हैं. Google ने कहा कि ये 45 बिलियन प्रोडक्ट्स डिटेल्स के साथ संभव हो पाया है, जिसमें हर घंटे में 2 बिलियन से ज्यादा प्रोडक्ट्स की लिस्ट अपडेट की जाती है.
अभी कुछ ही यूजर्स के लिए इस फीचर को रिलीज किया गया है. जिन्हें इस मोड का ऑप्शन दिखाई दे रहा है. हालांकि गूगल ने कहा है कि शुरुआत में ये सुविधा अभी अमेरिकी यूजर्स को मिलेगी. दूसरे देशों में इसे कब रोल आउट किया जाएगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.