अमेरिका के सहयोग से भारत सेमीकंडक्टर फैब प्लांट स्थापित करने जा रहा है. ये दुनिया का पहला नेशनल सिक्योरिटी सेमीकंडक्टर फैब होगा. PM मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान इस फैसले पर मुहर लगी है. कुल मिलाकर इस प्लांट से अमेरिका, इसके सहयोगी देशों और भारत को चिप्स सप्लाई की जाएंगी.
इस फैब्रिकेशन प्लांट को 'शक्ति' नाम दिया जाएगा. इसके लिए Bharat Semi, 3rdiTech और US स्पेस फोर्स के बीच करार हुआ है.
ये प्लांट नेशनल सिक्योरिटी के लिए एडवांस सेंसिंग, कम्युनिकेशन और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स पर फोकस करेगा. साथ ही इसमें नेक्स्ट जनरेशन टेलीकम्युनिकेशन और ग्रीन एनर्जी एप्लीकेशंस पर भी काम होगा.
रेलवे, टेलीकॉम इंफ्रा, डेटा सेंटर्स और ग्रीन एनर्जी जैसे कमर्शियल सेक्टर्स में भी इस प्लांट से मदद मिलेगी, जहां सेंसिंग हाई वोल्टेज पावर इलेक्ट्रॉनिक्स की डिमांड बढ़ रही है.
जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साझेदारी को ऐतिहासिक घटना करार दिया और इसे दोनों देशों के बीच हुई न्यूक्लियर डील जितनी अहमियत वाला समझौता बताया.
ये फैब्रिकेशन प्लांट ना केवल भारत, बल्कि दुनिया का पहला नेशनल सिक्योरिटी मल्टी मटेरियल फैब है.
इस टेक्नोलॉजी ट्रांसफर से भारत क्षेत्रीय स्तर पर नेट टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर बन जाएगा, साथ ही भारत-अमेरिका पार्टनरशिप, नेशनल सिक्योरिटी टेक्नोलॉजी क्षेत्र में स्थिर, भरोसेमंद सप्लाई चेन का निर्माण करेगी.
ये पहली बार है जब अमेरिकी मिलिट्री इस तरह की हाई वैल्यू टेक्नोलॉजी ट्रांसफर से जुड़ा करार कर रही है, जहां इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन के तहत इंफ्रारेड, गैलियम नाइट्राइड और सिलिकॉन कार्बाइड सेमीकंडक्टर की मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी.