ADVERTISEMENT

मुकेश अंबानी निवेशित भारत GPT ग्रुप पर काम करीब-करीब पूरा, ये AI मॉडल मार्च में होगा लॉन्च

भारत GPT ग्रुप ने मुंबई में एक कांफ्रेंस के दौरान मंगलवार को इसकी एक झलक पेश की.
NDTV Profit हिंदीअक्षत मिश्रा
NDTV Profit हिंदी02:08 PM IST, 21 Feb 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारत GPT ग्रुप ने मंगलवार को मुंबई में एक कांफ्रेंस के दौरान GPT के एक मॉडल की एक झलक पेश की. प्रतिनिधियों के सामने चलाए गए एक वीडियो में, दक्षिण भारत में एक मोटरसाइकिल मैकेनिक ने तमिल एक AI बॉट से पूछताछ की, एक बैंकर ने हिंदी में टूल के साथ बातचीत की और हैदराबाद में एक डेवलपर ने कंप्यूटर कोड लिखने के लिए इसका इस्तेमाल किया.

भारत GPT ग्रुप एक ऐसा ग्रुप है, जिसमें देश की सबसे बड़ी कंपनी RIL और आठ विश्वविद्यालय शामिल है. GPT एक साइंटिफिक टर्म है, जिसका फुल है फॉर्म Generative Pre-trained Transformer है.

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारत के टॉप इंजीनियरिंग स्कूलों का लक्ष्य अगले महीने अपनी पहली GPT शैली की सेवा शुरू करना है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में देश की महत्वाकांक्षाओं के मद्देनजर एक बड़ा कदम है.

BharatGPT प्रोजेक्ट के वेबपेज का नाम 'हनुमान' होगा

इस प्रोजेक्ट के सफल होने पर इसका नाम भगवान 'हनुमान' के नाम पर रखा जाएगा. भारत जीपीटी (BharatGPT) चार मुख्य क्षेत्रों में 11 स्थानीय भाषाओं के माध्यम से काम करने वाले मॉडल की कल्पना करता है. इसमें हेल्थ केयर, शासन, वित्तीय सेवाएं और शिक्षा जैसे क्षेत्र शामिल हैं.

नैस्कॉम IT उद्योग सम्मेलन के मौके पर IIT बॉम्बे के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष गणेश रामकृष्णन ने कहा कि हनुमान प्रोक्ट स्पीच टू टेक्स्ट में भी सक्षम होगा, ये इसलिए भी जरूरी है क्योंकि देश में 1.4 अरब की आबादी में लाखों लोग पढ़ या लिख नहीं सकते.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT