Photo Credit: Unsplash

OpenAI से सैम ऑल्टमैन की छुट्टी, कौन हैं अंतरिम CEO मीरा मुराती?

सैम ऑल्टमैन को हटाया

ChatGPT मेकर OpenAI के बोर्ड ने सैम ऑल्टमैन को CEO पद से हटा दिया है. कंपनी के बोर्ड ने CTO मीरा मुराती को अंतरिम CEO बनाने का फैसला किया है.

Photo Credit: Canva

अल्बानिया में हुआ जन्म

मीरा मुराती का जन्म अल्बानिया में हुआ और वो कनाडा में पली-बढ़ीं है. उन्होंने कॉलेज में एक हाइब्रिड रेस कार डेवलप कर इंजीनियरिंग में अपने कौशल को दिखाया.

Photo Credit: Mira Murati X Account

टेस्ला में काम किया

मीरा ने एयरोस्पेस, ऑटोमेटिव, वर्चुअल रियलिटी (VR) और AR के क्षेत्र में काम किया. इसके बाद उन्होंने एलन मस्क की टेस्ला में बतौर सीनियर मैनेजर ज्वॉइन किया था.

Photo Credit: Canva

2018 में OpenAI ज्वॉइन किया

मीरा मुराती ने साल 2018 में OpenAI ज्वॉइन किया. यहां उन्होंने सुपरकंप्यूटिंग स्ट्रैटेजी और रिसर्च टीमों को मैनेज करने का जिम्मा संभाला. पिछले साल उन्हें ChatGPT का डिस्ट्रीब्यूशन देखने की जिम्मेदारी दी गई.

Photo Credit: Canva

कौन हैं ऑल्टमैन

मीरा मुराती ने सैम ऑल्टमैन की जगह ली. ऑल्टमैन एक अमेरिकी निवेशक, उद्यमी और प्रोग्रामर हैं. उनका जन्म 22 अप्रैल 1985 को एक यहूदी परिवार में हुआ था.

Photo Credit: Sam Altman X Account

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई

उन्होंने 2005 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में दो साल तक कंप्यूटर साइंस का कोर्स किया और बिना डिग्री के पढ़ाई छोड़ दी. वे Reddit के CEO भी रहे हैं.

Photo Credit: Sam Altman X Account

2020 में OpenAI के CEO बने

2020 में, वो OpenAI के CEO बने. ऑल्टमैन ने एलन मस्क और अन्य लोगों के साथ OpenAI की शुरुआत की. OpenAI ने नवंबर 2022 में ChatGPT लॉन्च किया था.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage