ADVERTISEMENT

मीरा मुराती कौन हैं? जिसकी टीम ने मेटा के 1 अरब डॉलर की नौकरी के प्रस्ताव ठुकरा दिया

Who Is Mira Murati? मेटा ने मुराती के एक साल पुराने स्टार्टअप के एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों से संपर्क किया. एक कर्मचारी को 1 अरब डॉलर की पेशकश की, लेकिन किसी ने भी मेटा के आकर्षक प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी10:33 AM IST, 31 Jul 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

OpenAI की पूर्व मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी मीरा मुराती, एक रिपोर्ट के बाद सुर्खियों में हैं, जिसमें खुलासा हुआ है कि मार्क ज़करबर्ग की मेटा, एक कर्मचारी को 1 अरब डॉलर का प्रस्ताव देने के बाद भी, उनके स्टार्टअप से कर्मचारियों को आकर्षित करने में विफल रही.

वायर्ड की एक रिपोर्ट से पता चला है कि थिंकिंग मशीन्स लैब में मुराती के कर्मचारियों ने मेटा के बड़े प्रस्तावों को ठुकरा दिया है. अमेरिकी तकनीकी दिग्गज, मेटा अपने नए AI विभाग, मेटा सुपरइंटेलिजेंस लैब्स के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति करने की कोशिश कर रही थी।

मेटा का ऑफर क्या था

रिपोर्ट में बताया गया है कि मेटा ने मुराती के एक साल पुराने स्टार्टअप के एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों से संपर्क किया. एक कर्मचारी को 1 अरब डॉलर की पेशकश की गई, जबकि अन्य को वर्षों में 20 से 50 करोड़ डॉलर की सैलरी का वादा किया गया. हालांकि, किसी ने भी मेटा के आकर्षक प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया.

रिपोर्ट के अनुसार, ज़करबर्ग ने खुद थिंकिंग मशीन्स लैब के कुछ कर्मचारियों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया. ये घटनाक्रम मुराती की टीम के उन पर अटूट विश्वास को दर्शाता है, हालांकि थिंकिंग मशीन्स लैब एक नया स्टार्टअप है और अभी तक कोई उत्पाद जारी नहीं किया है। इसकी वर्तमान कीमत 12 अरब डॉलर है.

मीरा मुराती कौन हैं?

OpenAI की पूर्व CTO मीरा मुराती को तकनीकी उद्योग में एक दशक से ज्यादा का अनुभव है. 36 वर्षीय अल्बानियाई इंजीनियर, DALL-E और ChatGPT जैसी कंपनियों के लिए प्रोडक्ट डेवलपमेंट टीमों का नेतृत्व करने के लिए जानी जाती हैं.

वह पहले Ultraleap (जिसे पहले Leap Motion कहा जाता था) से भी जुड़ी थीं और Tesla Motors में Model X जैसे वाहन उत्पादों के डिजाइन, विकास और लॉन्च का नेतृत्व करने के लिए जानी जाती हैं.

जब नवंबर 2023 में एक नाटकीय तख्तापलट में OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन को कंपनी से हटा दिया गया ता, तो मुराती को अंतरिम CEO चुना गया. वो उन अधिकारियों में शामिल थीं जिन्होंने ऑल्टमैन की नेतृत्व शैली पर चिंता व्यक्त की थी. गौरतलब है कि कुछ ही दिनों बाद ऑल्टमैन को CEO के पद पर बहाल कर दिया गया. सितंबर 2024 में, उन्होंने तकनीकी जगत में अपना उद्यम शुरू करने के लिए OpenAI छोड़ दिया.

उन्हें 2024 में AI में टाइम के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में गिना गया था. उन्हें 2023 में फॉर्च्यून 100 सबसे शक्तिशाली महिला व्यवसाय के रूप में भी नामित किया गया था. व्यापार जगत के तेजी से AI-केंद्रित भविष्य को आकार देने वाली एक अग्रणी हस्ती होने के नाते" उनका बहुत सम्मान है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT