ADVERTISEMENT

US में भारतीय मूल के एंटरप्रेन्योर्स का दबदबा; विदेश में जन्मे यूनिकॉर्न फाउंडर्स में सबसे ज्यादा भारत से

अमेरिकी स्टार्टअप इकोसिस्टम में भारतीयों का दबदबा; विदेशी मूल के यूनिकॉर्न फाउंडर्स में सबसे ज्यादा 90 का जन्म भारत में हुआ
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी03:26 PM IST, 11 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अमेरिका में भारतीय मूल के लोग स्टार्टअप सेक्टर में झंडे गाड़ रहे हैं. अब एक लिस्ट से पता चला है कि US में विदेशी मूल के यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स फाउंडर्स में सबसे ज्यादा का जन्म भारत में हुआ है.

स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस में प्रोफेसर इलया स्ट्रेबुलाएव ने वेंचर कैपिटल इनीशिएटिव के तहत एक लिस्ट बनाई है. इस लिस्ट के मुताबिक अमेरिका में यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स के फाउंडर्स में लगभग आधों का जन्म US के बाहर हुआ है. इनमें भी सबसे ज्यादा संख्या भारतीयों की है.

लिस्ट के मुताबिक अमेरिका में कुल 500 यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स हैं, जिनके 1078 फाउंडर्स और को-फाउंडर्स हैं. इनमें से आधों ने किसी दूसरे देश में जन्म लिया है.

अमेरिका के यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स के फाउंडर्स में करीब 90 का जन्म भारत में हुआ है. इसके बाद इजरायल का नंबर है, जहां जन्म लेने वाले 52 लोग आज अमेरिका में यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स के फाउंडर्स हैं. फिर कनाडा (42), UK (31), चीन (27), जर्मनी (18) और फ्रांस (17) का नंबर आता है.

US में इनोवेशन के लिए बेहद अहम हैं इमिग्रेंट्स: प्रोफेसर इलया

प्रोफेसर इलया स्ट्रेबुलाएव ने लिस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'इमिग्रेंट्स US के इनोवेशन के लिए बेहद जरूरी हैं. हमारी रिसर्च से पता चलता है कि अमेरिका के अलावा कम से कम 65 ऐसे देश हैं, जहां के प्रवासी कम से कम एक US यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स के फाउंडर हैं.'

अगर महाद्वीपों के हिसाब से बात करें तो एशिया में सबसे आगे भारत (90), इजरायल (52), चीन (27) और ताइवान (12) टॉप पर हैं. जबकि यूरोप में UK (31), जर्मनी (18), फ्रांस (17), रूस (13), यूक्रेन (12) और आयरलैंड (10) में सबसे ज्यादा अमेरिकी यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स फाउंडर्स ने जन्म लिया है.

अफ्रीका में कोई भी ऐसा देश नहीं है, जहां 10 का आंकड़ा पार हुआ हो, सबसे आगे दक्षिण अफ्रीका (05) है. अमेरिका में कनाडाई मूल के 42 यूनिकॉर्न स्टार्टअप फाउंडर्स हैं, जबकि दक्षिण अमेरिका की बात की जाए तो ब्राजील में जन्म लेने वाले 9 लोग आज अमेरिका में यूनिकॉर्न स्टार्टअप फाउंडर्स हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT