ADVERTISEMENT

बायजूज के ऑडिटर BDO ने दिया इस्तीफा, फ्रॉड की जताई आशंका

बायजूज के ऑडिटर BDO ने कंपनी की मिडिल ईस्ट यूनिट में धोखाधड़ी और पारदर्शिता की कमी का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:33 PM IST, 07 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बायजूज के ऑडिटर BDO (BDO (MSKA & Associates) ने कंपनी की मिडिल ईस्ट यूनिट में धोखाधड़ी और ऐडटेक में पारदर्शिता की कमी का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है. BDO ने अपने इस्तीफे के साथ बायजूज में कई तरह की अनियमिताओं का हवाला दिया है.

BDO ने कॉरपोरेट मंत्रायल को भेजे अपने इस्तीफे में बायजूज के फाइनेंशियल जानकारी मुहैया कराने में देरी, कई मौकों पर सूचनाओं को दबाने और संदिग्ध धोखाधड़ी की बात कहते हुए फोरेंसिक ऑडिट की भी मांग की है.

बायजूज में पहले क्या हुआ

BDO को जून 2023 में ऑडिटर के रूप में नियुक्त किया गया था, इसके पहले डेलॉयट हस्किन्स ने FY22 के वित्तीय विवरणों में देरी का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था.

BDO के आरोप

BDO का कहना है कि बायजूज ने मीडिल ईस्ट में अपने पार्टनर Ideas General Trading LLC से बकाया वसूल नहीं कर पाने के बारे में भी जरूरी और अहम जानकारियां मुहैया नहीं कराई. Ideas General Trading LLC के जरिए बायजूज मीडिल ईस्ट में अपने सेल्स को मैनज करती थी. BDO ने कहा है कि उसने MI के साथ हुई सभी ट्रांजैक्शन्स के डीटेल फॉरेंसिक रिव्यू की मांग रखी थी, ऑडिटर का ये भी कहना है कि बार-बार कहे जाने के बावजूद बायजूज मैनेजमेंट ने फॉरेंसिक रिव्यू में देरी की.

BDO की चिंताएं

BDO ने बताया कि बायजूज ने उसे कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मुहैया नहीं कराईं, जो ऑडिट के लिए जरूरी थीं. इनमें EGM नोटिस, NCLT नोटिस और अन्य कानूनी भी कागजात शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, कंपनी ने 533 मिलियन डॉलर के लोन की ऑडिट ट्रेल और पुष्टि करने में असमर्थता जताई है, क्योंकि उसने अपनी कुछ सहायक कंपनियों पर नियंत्रण खो दिया है.

बायजूज का जवाब

इस पूरे मामले पर बायजूज ने अपने बयान में कहा है कि BDO ने अनैतिक मांगें और चालाकी भरे उपायों का सहारा लिया. कंपनी ने कहा कि उसने BDO की हर मांग को माना, सिवाय उनके जो नैतिक और कानूनी सीमाओं को पार थीं. कंपनी ने बताया कि मीडिल ईस्ट पार्टनर के साथ लेन-देन के लिए फोरेंसिक समीक्षा नहीं की जा सकी है, क्योंकि 16 जुलाई 2024 को कंपनी की दिवालिया की कार्यवाही शुरू हो गई थी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT