हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ओयो (Oyo Rooms) के को-फाउंडर रितेश अग्रवाल ने NDTV Profit से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि आने वाले दिनों में जयपुर ही कंपनी के अमेरिका और यूरोप ऑपरेशंस का केंद्र होगा.
ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 'राइजिंग राजस्थान' के दूसरे दिन मंगलवार को जयपुर पहुंचे रितेश अग्रवाल ने बताया कि उनकी कंपनी जयपुर में ही एक ग्लोबल बैक ऑफिस खोलना जा रही है. उन्होंने कहा, 'जयपुर हमारे अमेरिका और यूरोप ऑपरेशन का केंद्र बनेगा.'
रितेश अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान में किसी भी कंपनी के लिए अपार संभावनाएं हैं. यहां प्रतिभाएं भी खूब हैं.
OYO देश का सबसे बड़ा होटल एग्रीगेटर है. खबर है कि कंपनी का पब्लिक इश्यू यानी IPO आने वाला है. हालांकि इसके बारे में रितेश अग्रवाल से कोई बातचीत नहीं हुई. OYO ने पिछले कारोबारी साल में 888 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया है, जो FY23 से 274 करोड़ रुपये से तीन गुने से अधिक है. यही नहीं कंपनी लगातार आठ तिमाहियों में पॉजिटिव EBITDA और इसकी बैलेंस शीट में करीब 1,000 करोड़ रुपये का कैश भी शामिल है.
इससे पहले प्लेनरी सेशन में बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बहुत सारे युवाओं के मन में स्टार्टअप्स के आइडियाज आते हैं, लेकिन सभी इन्हें मूर्त रूप नहीं दे पाते. मैं नहीं चाहता था कि ओयो को लेकर मुझे बाद में ये सोचना पड़े कि ये आइडिया तो मेरे मन में भी आया था!'
अग्रवाल ने कहा कि टेक्नोलॉजी अब वैकल्पिक नहीं है, ये बदलाव के लिए एक जरूरत बन गई है. AI को लेकर उन्होंने कहा कि ये स्टार्टअप्स के संचालन के तरीके को फिर से परिभाषित करने, दक्षता बनाने और नवाचार को सक्षम करने का एक बड़ा अवसर प्रस्तुत करता है.