ADVERTISEMENT

Most Polluted City: भारत के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में दिल्ली टॉप पर, जानें कोलकाता, चेन्नई, मुंबई में AQI का लेवल

Aqi.in के आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली के अलावा, गुरुग्राम, नोएडा, इलाहाबाद और रोहतक जैसे शहर भी शुक्रवार सुबह वायु प्रदूषण के घातक स्तर का सामना कर रहे थे.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:50 PM IST, 22 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

नई दिल्ली (New Delhi) भारत के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में टॉप पर है. पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘AQI गंभीर’ से ‘गंभीर प्लस’ श्रेणियों में बना हुआ है. Aqi.in द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर भारत के कई शहर इस लिस्ट में शामिल हैं.

Aqi.in के आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली के अलावा, गुरुग्राम, नोएडा, इलाहाबाद और रोहतक जैसे शहर भी शुक्रवार सुबह वायु प्रदूषण के घातक स्तर का सामना कर रहे थे. दिल्ली में इस सप्ताह की शुरुआत में ही AQI का स्तर 450 से अधिक हो गया, जिससे सरकार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान स्टेज IV के तहत सख्त उपाय लागू करने पड़े.

वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में AQI शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे 375 पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा.

दिल्ली के ज्यादातर इलाकों जैसे लोधी रोड, RK पुरम और चांदनी चौक में AQI का स्तर 'खराब' से लेकर 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया. आनंद विहार और मयूर विहार में AQI 'बहुत खराब' से लेकर 'गंभीर' श्रेणी के बीच रहा. हालांकि, निजी वायु गुणवत्ता निगरानी वेबसाइट Aqi.in के रियल टाइम डेटा ने नई दिल्ली में सुबह 10 बजे 404 का AQI दिखाया, जो इसके वर्गीकरण के मुआबिक 'खतरनाक' वायु प्रदूषण को दर्शाता है.

वायु गुणवत्ता निगरानी वेबसाइट दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों को भी ट्रैक करती है. वर्तमान में, लिस्ट में शीर्ष सात शहर भारत के हैं. इनमें नई दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद शामिल हैं.

भारत के टॉप 10 सबसे प्रदूषित शहर- AQI

  • 1. नई दिल्ली: 405 (खतरनाक)

  • 2. गाजियाबाद: 395 (गंभीर)

  • 3. नोएडा: 339 (गंभीर)

  • 4. फरीदाबाद: 324 (गंभीर)

  • 5. सोनीपत: 323 (गंभीर)

  • 6. हापुड़: 312 (गंभीर)

  • 7. अमृतसर: 309 (गंभीर)

  • 8. गुरुग्राम: 302 (गंभीर)

  • 9. बांदा: 301 (गंभीर)

  • 10. कैराना: 300 (अनहेल्दी)

टॉप भारतीय शहरों में AQI: मुंबई, चेन्नई, कोलकाता

  • 1. मुंबई: 134 (खराब)

  • 2. बेंगलुरु: 97 (मॉडरेट)

  • 3. चेन्नई: 119 (खराब)

  • 4. कोलकाता: 211 (अनहेल्दी)

  • 5. लखनऊ: 162 (खराब)

  • 6. अहमदाबाद: 137 (खराब)

  • 7. हैदराबाद: 105 (खराब)

  • 8. पुणे: 102 (खराब)

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT