क्या है हिंदू रेट ऑफ ग्रोथ जिस पर रघुराम राजन के एक बयान ने हंगामा बरपा दिया
NDTV Profit Hindi Videos
10:08 PM IST, 10 Mar 2023
हिंदू रेट ऑफ ग्रोथ- शब्द चार हैं लेकिन बिजनेस और इकोनॉमी की चारदीवारी से बाहर तक दुनिया भर का शोर मचा रहे हैं. शोर 2023 में मच रहा है, चर्चा 2023 में हो रही है लेकिन शुरुआत और बारीकी समझने के लिए 50 साल पहले के दौर में चलना होगा.